TVS MotoSoul 4.0 के तारीखों का हुआ खुलासा, जानें इस मोटरसाइकिल फेस्टिवल से जुड़ी खास बातें

TVS MotoSoul 4.0

TVS MotoSoul 4.0: नमस्कार दोस्तों, भारत कि बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी TVS मोटर  के इस वर्ष होने वाले प्रमुख मोटरसाइकिल फेस्टिवल TVS MotoSoul 4.0 को लेकर ताजा अपडेट आ चुकी है। वही अब बात करें इस हालिया अपडेट की तो आपको बता दे कि टीवीएस मोटो सोल के चौथे संस्करण की तारीखों का खुलासा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल फेस्टिवल का थीम “Feel the Adrenaline, Feel the Inspiration, Feel the Groove” रहने वाला है। जिसमें मोटरस्पोर्ट, दोस्ती, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा।

वागाटोर में किया जाएगा TVS MotoSoul 2024 आयोजित

बता दें कि TVS Motor कंपनी के प्रमुख मोटरसाइकिल फेस्टिवल, TVS MotoSoul 2024 के चौथे एडिशन को 6-7 दिसंबर, 2024 को गोवा के वागाटोर में आयोजित किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस फेस्टिवल में Dirt Track Race, Flat Track Challenge और Stunt Show  जैसे रोमांचक मोटर स्पोर्ट दृश्य देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है की इस वर्ष होने वाले टीवीएस मोटोसोल 4.0 में कस्टम बाइक डिजाइन और आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन पर दिलचस्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, इसके अलावा इस फेस्टिवल के थीम में चालक के फिटनेस और मेंटल हेल्थ पर कार्यशालाओं के साथ-साथ रचनात्मकता और स्वास्थ्य पर भी फोकस किया जाएगा।

TVS MotoSoul 4.0 में क्या होगा खास

अब अगर बात करें कि TVS MotoSoul 4.0 में क्या खास होने वाला है तो इसमें रोमांचक रेसिंग, फेस्टिवल में जाने वालों को राइडिंग विशेषज्ञों और रेसिंग दिग्गजों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेने और कस्टम मोटरसाइकिल डिज़ाइन की शिल्प कौशल की सराहना करने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्षों की तरह, शाम के समय बहुत सारा संगीत भी होगा, जिसमें जाने-माने संगीतकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्टिवल में कई तरह के पाक व्यंजन भी पेश किए जाएंगे।

 

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया राइड का आयोजन करेगा TVS MotoSoul

बता दें कि दुनिया भर के लोगों को इस आयोजन के बारे में बेहतर जानकारी देने के लिए, TVS MotoSoul 4.0 एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया राइड का आयोजन करेगा। इस आयोजन का लक्ष्य इंटरैक्टिव कार्यशालाओं, विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और गतिविधियों के माध्यम से सवारों और उनकी मशीनों को पहले से कहीं अधिक करीब लाना है। संबंध बनाने और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए, TVS Ronin C.U.L.T. और अपाचे ओनर्स ग्रुप (AOG) जैसे समूहों से उपस्थित लोग एकत्रित होंगे। अपशिष्ट न्यूनीकरण पहलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ, कंपनी अपने ब्रांडिंग और आयोजन संचालन में संधारणीय प्रथाओं को शामिल करने का भी लक्ष्य बना रही है।

 

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chhath Puja 2024: बिहार में छठ को लेकर सजने लगें बाजार, छठ महापर्व के दौरान बक्सर में महंगा हुआ यह चीज

Mon Nov 4 , 2024
Chhath Puja 2024: नमस्कार दोस्तों सनातन धर्म में मनाए जाने वाले बड़े लोक धार्मिक पर्व छठ के चलते इन दिनों बाजार में कई वस्तुओं की बिक्री में तेजी आई है। अब जैसा कि छठ महापर्व के दौरान गन्ना, सुपेली और दउरा ये कुछ ऐसे चीज है जिनका छठ महापर्व (Chhath […]
Chhath Puja 2024 latest news

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar