Viral Bhabhi: नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड के भाई जान के कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 18 इन दोनों टीवी पर सबसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में से एक बन चुका है। दरसल Big Boss ऐसा शो है जिसे देश और देश के बाहर के लोगों द्वारा भी बेहद पसंद किया जाता है। बता दें कि इस बार, Big Boss 18 में “टाइम का तांडव” देखने को मिल रहा है और इसी बिच अब अठारह उम्मीदवारों में से Viral Bhabhi घर से बाहर हो चुकी हैं।
Big Boss के घर से बाहर Viral Bhabhi
अब यहां आपको बता दें कि बिग बॉस 18 शो में पहला एलिमिनेशन हो चुका है। और यहाँ जिस कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हुआ है शायद उसका नाम जानकर, आप निराश होंगे। दरसल शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में ‘Viral Bhabhi’ नाम से चर्चित हेमा शर्मा, big boss के घर से बाहर हो चुकी हैं। बता दें कि शो में से हेमा शर्मा (Hema Sharma) के बाहर होने के बाद इनके फैंस समेत बहुत से दर्शकों के मन में निराशा है।
इन कारणों से Hema Sharma हुईं Big Boss 18 से बाहर
बता दें कि Viral Bhabhi यानी Hema Sharma बिग बॉस 18 का हिस्सा बन खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन लंबे समय तक बिग बॉस के घर में टिक नहीं पाईं। दरसल दूसरे हफ्ते घर में हुए नॉमिनेशन में हेमा शर्मा का भी नाम था, और सबसे कम वोट मिलने की वजह से हेमा शर्मा की घर से बाहर हों गईं। लेकिन Hema Sharma के Big Boss 18 से बाहर होने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। जिनमें से अगर कुछ कारणों पर गौर करें तो:
हर दिन एक नये हाव भाव में आईं नजर
सबसे पहले शो में आने के बाद से Hema Sharma हर दिन एक नये हाव भाव में नजर आ रही थीं। दरसल शो के दौरान हेमा कभी चाहत की मदद करके खुद को ऊपर उठाने की कोशिश करते दिखती थीं , तो कभी वह दावा करती थीं कि चाहत की बजाय जेल जाकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। मूलतः हेमा ने मदद करने की आड में खुद पर ध्यान आकर्षित करने की राजनीति की है।
शो में Over Acting
बता दें कि शो में पहली बार आने के बाद से ही हेमा शर्मा बिग बॉस के घर में Over Acting करती नजर आई। शो के शुरू होने के दिन, उन्होंने इसका अनुसरण किया। दर्शकों की वास्तविक दिखने की इच्छा के बावजूद, Viral Bhabhi बार-बार ज़्यादा अभिनय करती रही और दर्शकों को यह चीज ओवर एक्टिंग नजर आई।
तोड़ा Big Boss का नियम
आपको बता दे कि बिग बॉस के शो में मौजूद हर उस कंटेस्टेंट शो में टिके रहने के लिए कुछ नियम और कानून को मानना पडता है, जिसे बिग बॉस के नियम और कानून भी कह सकते हैं। और बात करें इस मामले में हेमा शर्म कि, तो जब से हेमा शो में आई थी तब से अबतक उन्होंने बिग बॉस के कई नियमों को तोडा है। दरसल शो में एक बार हेमा शर्मा ने एक कागज पर अपने मेकअप आइटम से नंबर लिख दिया था, जिसके लिए उन्हें डांट भी पड़ी थी।
कुछ खास नहीं था उनके पास
बता दें कि शो में आने के बाद पहले ही दिन हेमा ने चाहत पांडे की जगह जेल में जाने का फैसला किया था, लेकिन बाद में ऐसा लगा कि उन्होंने मजबूरी में ये फैसला लिया, दरसल जबतक Viral Bhabhi जेल में रही तब तक खूब कंटेंट दिया, लेकिन जैसे ही वो जेल से बाहर आई, तो उनके पास कुछ खास नहीं था और दर्शकों को Hema Sharma बोर करती नजर आई।
शक्तियों का दुरुपयोग
बता दें कि शो में हेमा शर्मा और तेजिंदर बग्गा दोनों बिग बॉस के घर में कैद थे, लेकिन उन दोनों के पास राशन देने की शक्ति थी। और इन शक्तियों के दम पर घर वालों से अपनी मन चाहे काम करा सकते थें, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। शो (Big Boss 18) में ऐसा प्रतीत होता है कि Hema Sharma पूरे कार्यक्रम में शक्तियों का दुरुपयोग करते रहीं।
10 लाख लेकर निकली बाहर (Hema Sharma Big Boss 18 Fees)
आपको बता दे कि बिग बॉस 18 के शो में सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक नाम हेमा शर्मा का भी था, और इसी लोकप्रियता की वजह से अब कहां जा रहा है कि बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद भी हेमा शर्मा माला माल होकर निकली हैं। दरसल हेमा शर्मा ने कथित तौर पर बिग बॉस 18 के निर्माताओं से शो में आने के लिए बड़ी राशि (Hema Sharma Big Boss 18 Fees) मांगी थी।
ये भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 18 में होगी अनिरुद्धाचार्य महाराज की एंट्री।
जिसके बाद अब ऐसा बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में Hema Sharma एक दिन का 71 हजार रुपये लेति थी, जो एक सप्ताह के लिए लगभग 5 लाख रुपये के बराबर है। इस तरह से बिग बॉस के घर में दो हफ्ते रहने के बाद घर से 10 लाख रुपये लेकर बाहर निकली हैं।