Tamil Nadu में बड़ा रेल हादसा, माल गाड़ी से टकराई बागमती Superfast Express ट्रेन

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.

हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए हैं. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.

दुर्घटना रात करीब 8.30 बजे चेन्नई-गुडूर सेक्शन पर पोन्नेरी और कवराईपेट्टई स्टेशनों के बीच हुई

मुख्य लाइन पर जाने के बजाय ट्रेन गलती से लूप लाइन पर चली गई. इसके कारण मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई.

रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े आठ बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी थी

हादसे के कारण को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आइ है

कहा यह जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन की कुछ बोगियों में आग भी लग गयी

राहत और बचाव का काम फिलहाल चल रहा है