भारत में रोलआउट हुवा Xiaomi का HyperOS 3 अपडेट, फोन मे मिलेगा Android 16, नया डिजाइन और HyperAI फीचर्स
Xiaomi HyperOS 3 update: अगर आप Xiaomi, Redmi या Poco स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। कंपनी ने भारत में HyperOS 3 upgrade का दायरा और बढ़ा दिया है। हालाकी कंपनी पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप में यह अपडेट दे चुकी थी, लेकिन अब मिड-रेंज और टैबलेट यूजर्स के लिए भी Android 16 का रास्ता साफ हो गया है।
Xiaomi HyperOS 3 update क्या है?
Xiaomi का HyperOS 3 कंपनी का लेटेस्ट कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो सीधे Android 16 पर आधारित है। NDTV Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 17 सीरीज को सितंबर 2025 के लॉन्च इवेंट में यह अपडेट आउट ऑफ द बॉक्स मिला था। खास बात है कि HyperOS 3 को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि डेली यूज में फोन ज्यादा स्मूथ, फास्ट और स्मार्ट लगे।
इस नए अपडेट में बेहतर सिस्टम एनिमेशन, नए विजेट्स और AI-पावर्ड राइटिंग व एडिटिंग टूल्स शामिल किए गए हैं, जो यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस करते हैं।
ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ Lava Agni 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियाँ
HyperOS 3 Update पाने वाले Xiaomi, Redmi और Poco फोन
Xiaomi India के मार्केटिंग और पीआर हेड संदीप सरमा ने X पर जानकारी दी है कि HyperOS 3 update का रोलआउट अब और डिवाइसेज तक बढ़ा दिया गया है। इस लिस्ट में Xiaomi 14 और Xiaomi Pad 7 के साथ-साथ Redmi Note 14 5G, Redmi 13, Poco F7 और Poco M7 Pro 5G शामिल हैं।
इस अपडेट के साथ इन सभी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में Android 16 का सपोर्ट मिल रहा है, जिससे परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर होने वाला है। गौरतलब है कि Xiaomi अब अपने प्रीमियम के साथ मिड-रेंज यूजर्स को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का फायदा दे रहा है।
कैसा है HyperOS 3 का नया इंटरफेस?
बता दें कि सितंबर में लॉन्च होते ही HyperOS 3 अपने नए और फ्रेश इंटरफेस की वजह से चर्चा में आ गया था। इसका सबसे बड़ा बदलाव है HyperIsland फीचर, जो स्क्रीन के टॉप पर पिल-शेप नोटिफिकेशन एरिया के रूप में दिखता है और रियल-टाइम अलर्ट, एक्टिविटी और चार्जिंग के दौरान चार्जिंग स्पीड जैसी जरूरी जानकारी तुरंत दिखा देता है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A11+, इतनी कम कीमत में मिलेंगे इतने फीचर; जानकर यकीन नहीं होगा
इसके साथ आया नया Dual-Island डिजाइन, जिससे यूजर्स एक ही स्क्रीन पर कई काम आसानी से कर सकते हैं, बिना बार-बार ऐप बदलने की झंझट के। हालाकी यहीं बदलाव खत्म नहीं होते, क्योंकि अब यूजर्स अपनी स्टिल फोटोज से सिनेमैटिक लॉक स्क्रीन और डायनेमिक बैकग्राउंड भी बना सकते हैं, जो पूरे फोन एक्सपीरियंस को और प्रीमियम बना देता है।
HyperAI Tools: Android 16 के साथ स्मार्ट AI फीचर्स
Hyper OS 3 update के साथ Xiaomi ने अपने HyperAI फीचर्स को काफी आगे बढ़ा दिया है, जो स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों को पहले से ज्यादा समझदार बनाते हैं। इसमें DeepThink Mode वाले AI Writing Tools, स्मार्ट स्क्रीन रिकग्निशन, टेक्स्ट का टोन और स्टाइल बदलने की सुविधा जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिससे मैसेज और ईमेल लिखना आसान हो जाता है।
खास बात है कि AI Speed Recognition से ऑडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी बेहतर होती है, वहीं रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और ऑडियो फाइल्स से ऑटोमैटिक समरी जनरेशन जैसे फीचर्स रोजमर्रा के काम को तेज बना देते हैं।
गौरतलब है कि Android 16 पर आधारित यह अपडेट फोन को न सिर्फ ज्यादा स्मूथ और सिक्योर बनाता है, बल्कि फ्यूचर-रेडी भी करता है, यही वजह है कि Xiaomi HyperOS 3 को एक जरूरी अपडेट माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gemini AI और Snapdragon XR2+ के साथ Samsung ने पेश किया अपना पहला XR हेडसेट, जाने फीचर और कीमत
Hyper OS 3 Update कैसे चेक और इंस्टॉल करें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में अपडेट आया या नहीं, तो प्रोसेस काफी आसान है।
HyperOS 3 Update चेक करने के स्टेप्स
- सबसे पहले Settings में जाएं
- अब My Device पर टैप करें
- ऊपर दिख रहे HyperOS banner को चुनें
- फिर Check for update पर क्लिक करें
हालाकी, अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल होने में थोड़ा समय लग सकता है और इस दौरान फोन को कई बार रीस्टार्ट भी करना पड़ सकता है।