Reliance FMCG Investment: 40,000 करोड़ का निवेश कर रिलायंस बनेगा एशिया का सबसे बड़ा FMCG हब; AI और रोबोटिक्स से लैस होगा हाई-टेक फूड पार्क
Reliance FMCG Investment: आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की FMCG इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाते हुए अगले तीन सालों में 40,000 करोड़ रुपये (4.7 बिलियन डॉलर) निवेश करने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इस निवेश के जरिए कंपनी एशिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड फूड पार्क बनाने जा रही है, जिसमें AI-ड्रिवन ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल होगा।
RCPL को डायरेक्ट यूनिट बनाकर रिलायंस ने FMCG में बढ़ाया दांव
गौरतलब है कि यह निवेश Reliance के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस को मजबूत बनाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी की सब्सिडियरी Reliance Consumer Products Ltd (RCPL) अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट यूनिट बन चुकी है। ईशा अंबानी, डायरेक्टर, Reliance Retail ने शेयरहोल्डर्स को जानकारी दी कि आने वाले समय में यह फूड पार्क कंपनी के लिए एक की पिलर साबित होंगे।
Reliance FMCG Investment: 12 अत्याधुनिक फैक्ट्रियां और 150000 Sq ft R&D हब
खास बात यह है कि कंपनी पहले ही 3,000 करोड़ रुपये का निवेश (Reliance FMCG Investment) कर चुकी है और देशभर में 12 हाई-टेक फैक्ट्रियां स्थापित की हैं। ये सभी फैक्ट्रियां इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस हैं और भारतीय FMCG सेक्टर में सबसे बेहतर एफिशिएंसी दिखा रही हैं। इसके अलावा, Reliance ने 1,50,000 स्क्वायर फीट का रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब भी स्थापित किया है, जहां 100 से ज्यादा वैज्ञानिक काम कर रहे हैं और अब तक 15 पेटेंट दाखिल किए जा चुके हैं। ईशा अंबानी ने बताया कि इस R&D सेंटर का मकसद है:
- मार्केट से बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट
- भारत में पहली बार लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट
- और वर्ल्ड लेवल इनोवेशन लाना।
11,500 करोड़ का टर्नओवर और अब 1 लाख करोड़ का लक्ष्य
हालांकि RCPL को लॉन्च हुए सिर्फ तीन साल हुए हैं, लेकिन कंपनी ने इस कम समय में ही 11,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (FY25) दर्ज कर लिया है। यही नहीं, यह अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई FMCG कंपनियों में से एक बन चुकी है। RCPL का पोर्टफोलियो भी तेजी से मजबूत हो रहा है। इसमें शामिल हैं:
- Campa Cola, जिसने कई राज्यों में डबल डिजिट मार्केट शेयर हासिल कर लिया है।
- Independence Brand, जिसने सिर्फ पिछले साल ही 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पार कर लिया।
ईशा अंबानी ने कहा कि “हमारा निकट भविष्य का लक्ष्य बिल्कुल साफ है यानि अगले 5 सालों में 1 लाख करोड़ रुपये (11.7 बिलियन डॉलर) का रेवेन्यू हासिल करना। इसके लिए कंपनी लगातार मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च और नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है।”
भारत का FMCG सेक्टर बूम पर, Reliance का निवेश बनेगा गेमचेंजर
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में FMCG सेक्टर की ग्रोथ तेजी से हो रही है। देश की बढ़ती आबादी और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से फूड, बेवरेज, पर्सनल केयर और डेली एसेंशियल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रिलायंस का यह निवेश (Reliance FMCG Investment) न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि पूरे FMCG सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
गौर करने वाली बात यह है कि Reliance सिर्फ बिजनेस ग्रोथ ही नहीं देख रही, बल्कि सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और AI-रोबोटिक्स को भी साथ ला रही है, जिससे लॉन्ग टर्म में कॉस्ट लीडरशिप बनाए रखना आसान होगा।