Tamil Nadu Train Accident: नमस्कार दोस्तों इस वक्त बड़ी खबर आ रही है तमिलनाडु से। आपको बता दें कि तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। दरसल तमिलनाडु के तिरुवलर में एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है। आपको बता दें कि जिस एक्सप्रेस ट्रेन कि मालगाड़ी से टक्कर हुइ है वो मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन ह। बता दें कि ये बड़ा रेल हादसा है जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि ट्रेनों के इस दुर्घटना में 100 से अधिक लोगों के घायल होनें की आशंका जताई जा रही है।
ट्रेन की बोगियों में लगी आग
मौजूदा जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुए ट्रेन में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा तिरुबलर के कबरा पेटाई रेलवे स्टेशन पर हुआ है। जिसके बारे में कहा यह जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन की कुछ बोगियों में आग भी लग गयी थी। बता दें कि राहत और बचाव का काम फिलहाल चल रहा है।
2 Coaches Of Mysuru-Darbhanga Bagmati Express Catch Fire, Many Injured#trainaccident #railway pic.twitter.com/cfL5KFJM1L
— Voice of Bharat (@voicebharat9) October 11, 2024
Tamil Nadu Train Accident कि अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं
लेकिन बता दें कि हादसे को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आइ है। ऐसे में कुछ भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को लेकर बताया गया है कि वो मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस है जो दुर्घटना का शिकार हो गई है। फिलहाल चेन्नई से राहत और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
करीब 8:30 बजे हुआ है ये हादसा
मौजूदा जानकारी के मुताबिक करीब 8:30 बजे ये हादसा हुआ है। इस दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मैसूर की ओर से जो ट्रेन थी वो आगे बढ़ रही थी। तभी लूप लाइन में बताया जा रहा है कि यह ट्रेन चली गई और वहां पर जो पहले से मौजूद मालगाड़ी थी उससे टकराई है मैंशुर दरभंगा एक्सप्रेस।
एक और ट्रेन की घटना.
— Bharti meena (@Bharti_008) October 11, 2024
बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मालगाड़ी से टक्कर,#BagmatiExpress #TrainAccident #AirIndia #trichyairport pic.twitter.com/okSttFBv8i
हादसे के बाद पटरी से उतरे ट्रेन के कई कोच
रेलवे पुलिस के मुताबिक इस हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस के कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं, फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आगे खबर और अपडेट होगी…
ये भी पढ़ें: Bihar में Smart Meter के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन। जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मी