Sanghi Industries: नमस्कार दोस्तों, काफी दिनों के गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में ठीक-ठाक रिकवरी देखने को मिली। मगर आपको बता दे की भारतीय बाजार में आई इस रिकवरी के बावजूद कुछ ऐसे शेयर थे जिन्होंने अपने 52 वीक लो प्राइस को टच कर दिया है। वहीं इन शेयरों में अब अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का हिस्सा सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी नाम शामिल हो गया है। बता दे की अदानी समूह की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड सीमेंट का कारोबार करती है।
शेयर की कीमत ( Sanghi Industries Stock Price)
बता दें कि अदानी समूह कि कंपनी Sanghi Industries के शेयर शुक्रवार को क्लोजिंग के दौरान ₹81.95 के पास बंद हुवे। इस कंपनी के पिछले क्लोजिंग की बात करें तो वह ₹81.43 थी। बता दें कि पिछले कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने ₹79.71 रुपये का निचला स्तर बना दिया। जो कि इस शेयर के लिए अब 52 हफ्ते का निचला स्तर बन चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी ने इसी साल के जनवरी महिने में ₹156.20 पर पहुँच अपना 52 हफ्ते का हाई बनाया था।
शेयर होल्डींग पैटर्न ( Sanghi Industries Share holding Pattern)
अब अगर बात करें कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न ( Sanghi Industries Share holding Pattern) की तो बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज कंपनी में प्रमोटर के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। जिसे अगर प्रसेंट में देखें तो प्रमोटर ( Adani Group) के पास इस कंपनी के 75 प्रसेंट शेयर हैं। जबकि अगर पब्लिक के शेयर होल्डींग पैटर्न कि बात करें तो, पब्लिक के पास इस कंपनी के 25 प्रसेंट शेयर मौजूद हैं। जो सितंबर तिमाही के दौरान रिटेल निवेशकों की 24.5% हिस्सेदारी के मुकाबले 0.5% बढ़ा है।
क्या करती है सांघी इंडस्ट्रीज (About Sanghi Industries)
About Sanghi Industries: कंपनी के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और विविधीकृत अदानी समूह (Adani Group) का हिस्सा सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है। गुजरात के कच्छ में स्थित इसका 6.1 MTPA क्षमता वाला एकीकृत सीमेंट प्लांट, भारत में सबसे बड़े एकल स्थान वाले सीमेंट प्लांट में से एक है। बहु-ईंधन प्रौद्योगिकी से लैस इस पूरी तरह से एकीकृत प्लांट में कैप्टिव सुविधाएं शामिल हैं जैसे कि एक थर्मल पावर प्लांट, सभी मौसम के लिए बंदरगाह, गुजरात और मुंबई में समुद्री टर्मिनल और अपने बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए खुद के जहाज।
ये भी पढ़ें: आ रहा है देश का सबसे बड़ा IPO
कंपनी दावा करती है कि देश के सबसे बड़े चूना पत्थर के भंडारों में से एक भंडार उनके पास है। कंपनी का कहना है कि वह अपने खनिज भंडार की उच्च गुणवत्ता और उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी के कारण, कंपनी उत्पादन की न्यूनतम लागत को बनाए रखते हुए बेहतर ग्रेड का सीमेंट बनाने में सक्षम है।