Sanjay Kumar Sinha, Buxar: बिहार के बक्सर जिले के प्रशासनिक महकमें से काफी चींता जनक खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें उस खबर कि तो बक्सर नगर के होनहार और मददगार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा (Sanjay Kumar Sinha) को, फिलहाल लाइन क्लोज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिते दिन यानि शनिवार 14 दिसम्बर को, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने उनके प्रति यह आदेश जारी किया है।
DIG सर ने Sanjay Kumar Sinha को लाइन क्लोज करने का दिया था निर्देश
आपको बता दे की थानाध्यक्ष संजय कुमार के प्रति यह SP शुभम आर्या का खुद का आदेश नहीं था। दरसल, थानाध्यक्ष के प्रति इस फैसले के पिछे डीआईजी सर का निर्देश बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या का कहना है कि DIG सर ने Sanjay Kumar Sinha को लाइन क्लोज करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई कि गई है।
क्या है कारण
सूचना के अनुसार कुछ महीने पहले Buxar Police कि एक महिला सब इंस्पेक्टर पर वाहनों से पैसे वसूलने का आरोप लगा था। दरसल उनके उपस्थिती में वाहन से हो रहे वसुली का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें सदर अस्पताल के पास प्रशाशनिक वाहन में सवार कुछ सिपाही समेत महिला सब इंस्पेक्टर एक पिकअप से पैसे ले रहे थें। यह भी पढ़ें: एक बार फिर होगा करोड़ों रुपये का निवेश, 1.39 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगा सड़कों का नया नेटवर्क विकसित
अब इस वसुली का फायदा किसे हुवा ये तो नहीं बताया जा सकता, जांच शुरू होने पर पता चला कि वीडियो में दिख रही गाड़ी का संचालन एक निजी चालक कर रहा था।जिसके बाद उसे भी पद से बहिस्कृत कर दिया गया। जो अपने जीवन व्यापन के लिए नगर थाना कि गाड़ी चलाया करता था, और उसके साथ मौजूद अधिकारी के आग्या का पालन करता था।
विभागीय जांच को संतुष्ट करने में विफल रहा थाना प्रभारी का स्पष्टीकरण
वहीं वीडियो के प्रसारित होने के बाद Buxar सदर SDPO ने मामले कि जांच शुरू की, जिसमें महिला अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। वहीं कुछ समय बितने के बाद, लगा कि मामला समान्य हो रहा है, लेकिन जांच का दायरा अंततः उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। इस बीच महिला इंस्पेक्टर ने मुख्यालय को एक निवेदन प्रस्तुत किया। वहीं इस खुलासे ने सारा ध्यान सिंसियर नगर थाना प्रभारी Sanjay Kumar Sinha की ओर मोड़ दिया, जिन्हें मामले में स्पष्टीकरण के लिए तलब भी किया गया था। हालांकि, उनका जवाब विभागीय जांच को संतुष्ट करने में विफल रहा, जिसके कारण उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया।
बक्सर पुलिस द्वारा चलाए गए विषेश अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध #BuxarPolice की बड़ी कार्रवाई औद्योगिक थानांतर्गत 02 देशी कट्टा के साथ 06 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार.
— Buxar Police (@Buxarpolice) December 15, 2024
.
.#Bihar #HainTaiyaarHum @bihar_police pic.twitter.com/SwON40EwWc