Moto G Series: मोटोरोला ने अपनी Moto G सीरीज में तीन नए मॉडल यानि Moto G15, Moto G15 Power और Moto G05 को पेश किया है। बता दें कि Motorola कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर डिजाइन किया है, जिसमें इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका बैटरी क्षमता है। दरसल कंपनी का दावा है कि यह फोन इस प्राइस सेगमेंट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले में ज्यादा समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करता है। यह भी पढें: मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 855 एकड़ भूमि पर बनेगा विशाल एयरपोर्ट
इसके अलावा इस स्मार्टफोन कि एक और खास बात है कि ये डिवाइस Moto G रेंज में Android 15 के साथ प्री-इंस्टॉल आने वाला पहला डिवाइस है। ये सभी 4G स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी81 एक्सट्रीम प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, IP54 रेटिंग प्राप्त हैं तथा इनमें स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस की सुविधा है।
Moto G15 और Moto G15 Power Specification
अब अगर इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कि बात करें, इस से पहले आपको बता दें कि Motorola का Moto G15 और Moto G15 Power में काफी समानता है। जबकि Moto G05 इन डिवाइस से कुछ अलग है।
Battery
Moto G15 में कंपनी ने 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh का बैटरी दिया है। वहीं बात Moto G15 Power के बैटरी कि करें तो, इस डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 mAh की दमदार बैटरी दि गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बैटरी के कारण Moto G15 (Thickness 8.2 mm, Weight 190g) कि तुलना में G15 Power थोड़ा मोटा (8.8 mm) और भारी (203g) है।
Display
Moto G15 और G15 Power, यानि दोनों ही स्मार्टफोन में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.72-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इन डिवाइस में 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और NFC क्षमताएँ शामिल हैं।
Camera
दोनों ही फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ, पंच-होल डिजाइन में 8 MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के रियर साइड में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। डिवाइस में LED फ़्लैश दिया गया है।
Chipset
दोनों ही स्मार्टफोन में Helio G81 Chipset मौजूद है, जो पुर्ण रूप से एक LTE प्लेटफ़ॉर्म है। जिसमें 2 GHz ऑक्टा-कोर CPU और 4 GB RAM दिया गया है।
Storage
अब स्टोरेज विकल्पों कि बात करें तो Motorola के इस फोन में 128 GB, 256 GB और 512 GB का Storage option शामिल है। इसके साथ ही विस्तारित स्टोरेज के लिए एक अतिरिक्त माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल सिम कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।
Connectivity
डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, GPS, USB टाइप-C, NFC (क्षेत्र के आधार पर)
Color
Moto G15 और Moto G15 Power, तीन रंगों में उपलब्ध हैं। जिनमें ग्रेविटी ग्रे, इगुआना ग्रीन और सनराइज़ ऑरेंज सामिल है। इसक अलावा सभी कलर में वेगन लेदर बैक पैनल दिया गया है।
Moto G05 Specification
अब बात करें Moto G05 के Specification कि, तो इस डिवाइस में:-
Chipset
Moto G05 में Octa Core Mediatek Helio G81 चिपसेट दिया गया है। जो डुअल 2GHz कॉर्टेक्स-A75 + हेक्सा 1.7GHz 6x कॉर्टेक्स-A55 CPUs) ARM माली-G52 MP2 GPU के साथ आता है।
Dimension
जबकि इसकी मोटाई 8.2 मिमी और वजन 189 ग्राम है, जो इसे थोड़ा हल्का बनाता है।
Display
डिवाइस में 6.67-इंच (1604 × 720 पिक्सल) HD+ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस दिया गया है। डिवाइस के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Battery
डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है।
Camera
इसमें 8 MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए एक पंच होल शामिल है। पीछे की तरफ, फोन में दो कैमरे लगे हैं, और मोटोरोला ने कैमरा मॉड्यूल के लिए अधिक सुव्यवस्थित डिज़ाइन का विकल्प चुना है। प्राइमरी कैमरा 50 MP सेंसर समेटे हुए है, लेकिन अल्ट्रावाइड लेंस के बजाय, इसमें कम कार्यात्मक सहायक सेंसर शामिल है।
Storage
Moto G05 4 GB LPDDR4X RAM के साथ उपलब्ध है और 64 GB या 128 GB के स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है। इस डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड के साथ 1TB तक विस्तार का समर्थन करता है।
Protection
डिवाइस में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दी गई है।
Connectivity
डिवाइस में डुअल सिम (Nano+Nano+Micro SD), NFC क्षमताएं (चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध), 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी है।
Color
इस डिवाइस के लिए रंग विकल्प फ़ॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड हैं।
Price
मोटोरोला ने अभी तक कीमत या रिलीज़ की तारीखों के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया है। हालाँकि, इसने पुष्टि की है कि Moto G05 को यूरोप, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र में लॉन्च किया जाएगा।