अब घर बैठे ऑनलाइन कीजिए बालू मिट्टी कि खरीदारी, एक आर्डर पर घर तक पहुंचेगा बालू लदा ट्रक

Ab milega online Balu Bihar mein

Online Balu Bihar: बिहार में इस बार बालू के अवैध खनन (Bihar Balu Khanan) को रोकने के लिहाज से कई तरह के कड़े प्रबंध किये गए हैं। वहीं सरकार द्वारा लोगों को गृह निर्माण सामग्री जैसे बालू, मिट्टी और गिट्टी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिहाज से इन खनिजों की बिक्री अब ऑनलाइन शुरू करने का इंतजाम किया जा रहा है। बता दें कि इन खनिजों के ऑनलाइन बिक्री के व्यवस्था को लागू करने के लिए नीतीश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर प्रयास चल रहे हैं।

2 से 3 महीनों में बालू की ऑनलाइन बिक्री शुरू

इस संदर्भ में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक शुरुआती चरण में ओनलाइन प्लेटफार्म (Bihar Balu Online) पर बालू कि बिक्री कि जाएगी। वहीं आगे चलकर वेबसाइट पर गिट्टी और मिट्टी जैसे अतिरिक्त खनिजों की बिक्री भी शुरू होगी। बताया जा रहा है सरकार के इस योजना के तहत अगले 2 से 3 महीनों में बालू की ऑनलाइन बिक्री शुरू होने की उम्मीद है, जो अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म की तर्ज पर होगी। फिलहाल इस पहल के लिए नियम और दिशा-निर्देश तय किए जा रहे हैं।

Bihar Balu Khanan: बिहार में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला खनिज है बालू

आपको बता दें कि बालू की बिक्री (online Balu Bihar) शुरू होने के बाद गिट्टी, मिट्टी और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों का ऑनलाइन बिक्री शुरू किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में बिहार में खनिज वस्तुओं में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला खनिज बालू है, जिसके उपरांत विभागीय स्तर पर विकसित खनन सॉफ्ट प्लेटफॉर्म के जरिए बालू के बिक्री की तैयारी चल रही है।

मिट्टी के व्यावसायिक निष्कर्षण के लिए अनुमति

बता दे कि अगर आपको अपनी जमीन में मिट्टी भरवाना है तो वेबसाइट पर फिलहाल ऑनलाइन उस चीज की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि आप इस वेबसाइट के माध्यम से मिट्टी के व्यावसायिक निष्कर्षण के लिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया का समर्थन किया जा रहा है।

Online Balu Bihar: वेबसाइट पर Online लाल और सफेद बालू की कर सकेंगे खरीदारी

बता दे कि इस सरकारी वेबसाइट पर Online आप लाल और सफेद बालू की खरीदारी कर सकेंगे। वहीं दोनों तरह के बालू के लिए अलग अलग मुल्य निर्धारित किया जाएगा। दरअसल सरकार के इस वेबसाइट पर सोन नदी से प्राप्त होने वाले लाल बालू और गंगा नदी से प्राप्त होने वाले सफेद बालू का बिक्री किया जाएगा। जहां ग्राहक अपने स्वेच्छा से बालू का चयन और जरूरत के अनुसार क्वांटिटी तय कर ऑर्डर दे सकते हैं।

दूरी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है गाड़ी का भाड़ा

बता दे कि अपनी स्वेच्छा से बालू का चुनाव करने के बाद ग्राहक को वेबसाइट पर (Online Balu Bihar) उस स्थान का ब्योरा देना होगा जहाँ खनिज को मंगवाना चाहते हैं। अब यहां गौर करने वाली बात है कि अलग-अलग स्थान के लिए दूरी के अनुसार गाड़ी का भाड़ा कम या ज्यादा हो सकता है, जो ग्राहकों द्वारा खनिज के डिलिवरी ऐड्रेस के दर्ज करने पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दरों का पालन करेगा परिवहन शुल्क

आपको बता दें कि खनिज पदार्थ के डिलिवरी के तत्पश्चात उसका परिवहन शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित दरों का पालन करेगा। ऑनलाइन भुगतान पूरा होने के बाद, रेत के ऑर्डर की पुष्टि हो जाएगी। ऑर्डर देने वाले व्यक्ति को उनके मोबाइल डिवाइस पर एक सूचना प्राप्त होगी जिसमें डिलीवरी वाहन का नंबर और ड्राइवर की संपर्क जानकारी सहित विस्तृत विवरण होगा।

कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है परमिट

वर्तमान में, मिट्टी के व्यवसाय में लगे लोग सरकार के खनन वाले वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय मंत्री ने इस पहल को इस वर्ष 18 अक्टूबर को लॉन्च किया था। तब से, अनुमति के लिए पाँच आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें से एक को मंजूरी दी गई है और चार अभी भी समीक्षाधीन हैं। बता दें कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करके कृषि भूमि से रेतीली मिट्टी को हटाने और भंडारण के लिए परमिट प्राप्त कर सकता है। परमिट आमतौर पर आवेदन की तारीख से पाँच दिनों के भीतर जारी किया जाता है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धोखाधड़ी का शिकार हुवें बक्सर के Kailash Auto संचालक अमित कुमार, Bajaj कंपनी से 10 करोड़ के क्षतिपूर्ति का मांग!

Mon Nov 18 , 2024
Kailash Auto, बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में सिंडिकेट चौक पर स्थित कैलाश ऑटो के नाम से चर्चीत मोटरसाइकिल सो रूम से तो आप अवगत होंगे। वहीं इस शो रूम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बात करें उस खबर कि तो बक्सर के सिंडिकेट स्थित बजाज एजेंसी […]
Kailash auto buxar files case against Bajaj auto

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar