Ahiyapur Goli Kand: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा बक्सर का अहियापुर गांव, वर्चस्व की लड़ाई में 3 की मौत

2
Tension in Ahiyapur village after Ahiyapur Goli Kand

Ahiyapur Goli Kand: बक्सर जिले के जलहरा मार्ग स्थित अहियापुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। इस वर्चस्व की लड़ाई में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब पांच बजे हुई, जब गांव में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी।

अहियापुर गैंगवार: मौके पर 2 की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

अहियापुर गैंगवार में विनोद सिंह और वीरेंद्र यादव की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीसरे घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह अहियापुर में गैंगवार एक लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा मानी जा रही है।

ग्रामीणों में भारी गुस्सा, शव उठाने से किया इनकार

घटना (Ahiyapur Goli Kand) के बाद से अहियापुर गांव में जबरदस्त तनाव है। गुस्साए ग्रामीणों ने साफ कह दिया है कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आता, वे शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने देंगे। पुलिस की टीम मौके पर तैनात है, लेकिन हालात अब भी बेहद संवेदनशील बने हुए हैं।

राजनीतिक कनेक्शन की भी आशंका, पुलिस जांच में जुटी

सूत्रों के अनुसार, अहियापुर गैंगवार में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पति मनोज यादव का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और उन्होंने कहा है कि हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे लंबा और खुशबूदार चावल, खाड़ी देशों से लेकर यूरोप तक फैली है इसकी लोकप्रियता

Ahiyapur Goli Kand: क्या यह सिर्फ आपसी रंजिश थी या सियासी साजिश?

इस घटना ने पूरे बक्सर जिले में हलचल मचा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह वर्चस्व की लड़ाई कोई नई बात नहीं है – गांव में लंबे समय से दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ था। लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। इस Ahiyapur Goli Kand ने न सिर्फ Buxar की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि राजनीतिक प्रभाव वाले लोग किस हद तक जा सकते हैं।

पुलिस का दावा: स्थिति पर नियंत्रण, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान की जा रही है। गांव में तनाव के बीच पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है और जल्द ही घटना की विस्तृत जानकारी सामने लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: बक्सर का इतिहास बोलेगा मूर्तियों की जुबानी, सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में सजीव होंगी चौसा की गुप्तकालीन टेराकोटा मूर्तियां

बक्सर को चाहिए न्याय और शांति

Ahiyapur Goli Kand जैसी घटनाएं सिर्फ कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं हैं, बल्कि समाज में फैल रही नफरत और सत्ता की भूख का आईना हैं। बक्सर जैसे शांत जिलों में जब अहियापुर में गैंगवार जैसी घटनाएं होती हैं, तो यह प्रशासन और समाज – दोनों के लिए चेतावनी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस घटना के असली दोषियों तक कब और कैसे पहुंचती है, और क्या पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय मिल पाता है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “Ahiyapur Goli Kand: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा बक्सर का अहियापुर गांव, वर्चस्व की लड़ाई में 3 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ahiyapur Murder: आख़िर क्यों हुआ अहियापुर में मौत का खेल? जानिए एक शांत गांव का खूनी सच

Sat May 24 , 2025
Ahiyapur Murder: बक्सर के अहियापुर गांव में तिहरे मर्डर से सनसनी। गोलीबारी में तीन की मौत, दो घायल। जानिए क्या था विवाद और किसका नाम आया सामने।
Ahiyapur triple murder crime spot

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar