India Israel Relations: क्या Israel का साथ देगा भारत। भारत दे सकता है Israel को High Melting Explosive

1
India Israel Relation: amid-india-israel-relation-india-support-whom

India Israel Relations: नमस्कार दोस्तों जैसा की ईरान ने सैकड़ों Ballistic Missiles से इजराइल पर हमला किया था। ऐसे में इजराइल को अब कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड रहा है। लेकिन इन दोनों देशों के बिच छिडे जंग के दौरान भारत की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हमारे भारत देश को लेकर दावा किया जा रहा है कि भारत ने एक ऐसा फैसला लिया है जो इजराइल के लिए बडी राहत कि खबर साबित होगी। बता दें की इसराइल पर ईरान का मिसाइल हमला, पूरी तरह से चौकाने वाला घटना था। मगर यहां आपको बता दें की Israel को लगभग हर दिन छोटे-बड़े सैकड़ों हथियारों के हमलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसराइल के सुरक्षा व्यवस्था पर भारी दबाव पड रहा है। जबकि इन मिसाइल का सामना कर रहा है इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम का खर्च भी अब बहुत ज्यादा बढ़ चुका है क्योंकि इन निरंतर हो रहे हमलों को रोकने में काफी संसाधन लगते हैं। लेकिन यहां अब भारत की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । दर्शन खबर है कि इजराइल को इस संकट से बाहर निकालने के लिए भारत अब एक बड़ा और रणनीतिक कदम उठा सकता है।

India Israel Relation: भारत दे सकता है Israel को High Melting Explosive

बता दे कि बिना विस्फोटक के Israel के एक से एक धुरंधर हथियार नाकाम साबित हो जाएंगे। ऐसे में अब यहां भारत की भूमिका काफी अहम हो जाती है। दरसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत अब इजराइल को HME (High Melting Explosive) की सप्लाई कर सकता है। मगर यहां बता दें कि फिलहाल भारत कि तरफ से किसी तरह की पुष्टि नहीं कि गइ है। लेकिन अगर भारत इजराइल को यह मिसाइल सप्लाई करता है तो यह कहना गलत नहीं होगा, कि भारत की तरफ से यह सप्लाई इजरायल के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा । बता दें कि भारत के इस कदम से इजराइल की सैन्य क्षमता में तेजी से इजाफा होगा ओर वह अपनी मिसाइलों और तोप की गोलों का निर्माण पूरी क्षमता से कर सकेगा।

आखिर क्यों भारत करेगा Explosive कि सप्लाई

अब सवाल है कि भारत ही क्यों इजराइल को Explosive का सप्लाई करेगा, तो यहां आपको बता दे की इजराइल के हथियार और तोप में जिस प्रकार के विस्फोटक इस्तेमाल होते हैं, उनके अनुसार भारत का विस्फोटक बेहद सटीक और काफी किफायती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुद भारत, इजराइल के कई मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है। जिस वजह से Israel के हथियारों के लिए भारत के एक्सप्लोसिव पूरी तरह से परफेक्ट है। वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन में छिडे जंग के कारण पश्चिमी देशों के संसाधनों का बड़ा हिस्सा वहां जा रहा है। जबकि विस्फोटकों की बढती मांग के कारण मौजूदा समय में यूरोप और अमेरिका के विस्फोटक, काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में Israel के लिए लगतार महंगे विस्फोटकों कि खरीदारी करना बेहद मुश्किल हो रहा है।

 

भारत करेगा इजराइल को कच्चे माल की सप्लाई

ऐसे में भारत ने इजराइल के लिए अपने एक्सप्लोसिव को सप्लाई करने का रास्ता खोल दिया है। मगर यहाँ आपको बता दें कि भारत सीधे Israel को हथियार की सप्लाई नहीं कर रहा है, बल्कि वो ऐसा कच्चा माल दे रहा है जिसके बिना  इजराइल अपने मिसाइल और हथियार बना ही नहीं सकता है। मतलब कि Israel अब अपने मिसाइलों को बाकी हथियारों का उत्पादन पूरी क्षमता से कर पाएगा जिससे उसकी रक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। आपको बता दें कि यह भारत का इजराइल को एक रणनीतिक समर्थन है जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और भी गहरे होंगे। इसके अलावा भारत ने अपने इस कदम से एक बार फिर दुनिया भर के देशों को यह दिखा दिया है कि वो अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी है और उसके फैसले सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि उसके सहयोगी देशों के हित में भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: MQ-9B Deal: चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन। 3 अरब डॉलर में America से भारत खरिदेगा MQ-9B किलर ड्रोन।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “India Israel Relations: क्या Israel का साथ देगा भारत। भारत दे सकता है Israel को High Melting Explosive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Big Boss 18: दर्शकों का इंतजार हुवा खत्म। क्या बिग बॉस 18 में होगी अनिरुद्धाचार्य महाराज की एंट्री।

Sat Oct 5 , 2024
Big Boss 18: दर्शकों के काफी इंतजार के बाद एक बार फिर बिग बॉस का नया सीजन कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। दरअसल दर्शकों की बेसब्री को देखते हुए टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन यानी Big Boss 18 अब टेलीकास्ट होने के लिए लगभग तैयार […]
Big Boss 18: aniruddhacharya-entry-in-big-boss-18

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar