इस महिने 17 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले ही देख लिजीए छुट्टियों कि लंबी लिस्ट

1
Bank Holiday in December

Bank Holiday List: बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए यह जानकारी विशेष रूप से प्रासंगिक है। दरसल साल के आखिरी महिने यानि दिसंबर में देश भर में विभिन्न जगहों पर बैंक कुल 17 दिनों तक बंद (Bank Holiday) रहेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय त्योहारों के साथ छुट्टियां भी होंगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन छुट्टीयों से अवगत कराने वाले हैं, ताकि इन तिथियों के बारे में पहले से अवगत रहें जिस से आपको बैंकिंग गतिविधियों में किसी भी व्यवधान से बचने में मदद मिलेगी। 

यह भी पढें: October में 1.87 लाख करोड़ रुपये का हुआ GST collection

इस महिने 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि दिसंबर महिने में कई राज्य अपने स्थानीय त्योहार मनाएंगे, वहीं उल्लेखनीय उत्सवों में सेंट फ्रांसिस जेवियर का त्योहार, पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस और क्रिसमस शामिल हैं। जिसके कारण कुल 17 दिनों तक बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

Bank Holiday List: दिसम्बर महिने में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

1 December : रविवार / Sunday

3 December : सेंट फ्रांसिस जेवियर के त्योहार के लिए गोवा में बंद रहेंगे बैंक।

8 December : रविवार / Sunday

12 December : पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा के लिए मेघालय में बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

14 December : दुसरा शनिवार / Second Saturday

15 December : रविवार / Sunday

18 December : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 December : गोवा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में गोवा में Bank Holiday रहेगा।

22 December : रविवार / Sunday

24 December : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

25 December : क्रिसमस के अवसर पर भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे।

26 December : कुछ राज्यों में क्रिसमस को लेकर 26 दिसंबर को भी बैंक बंद होते हैं।

27 December : कुछ राज्यों में हर वर्ष 27 दिसंबर को क्रिसमस के जस्न मनाने हेतु बैंक बंद होते हैं।

28 December : चौथा शनिवार / Fourth Saturday

29 December : रविवार / Sunday

30 December : यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बंद रहेंगे बैंक।

31 December : नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसुंग के उपलक्ष्य में मिजोरम और सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक।

छुट्टियों के दौरान भी आप कर सकते हैं ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन

बता दें कि इस वर्ष के दिसंबर महिने में पड़ने वाले छुट्टियों (Bank Holiday) के दौरान भी आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके अपने बैंकिंग लेनदेन ऑनलाइन कर सकते हैं।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “इस महिने 17 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले ही देख लिजीए छुट्टियों कि लंबी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KTM के मोटरसाइकिल पर मिल रहा है भारी Discount! सिमीत समय के लिए है यह ऑफर

Mon Dec 2 , 2024
भारत में सबसे बड़े और सबसे तेजी से विस्तार करने वाले प्रीमियम यूरोपीय मोटरसाइकिल ब्रांड है KTM। कंपनी ने अपने बाइक KTM 250 DUKE के लिए आकर्षक ऑफर पेश किया है। बाइक पर ₹20,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
KTM 250 Duke discount offer

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar