BMW Z4: नमस्कार दोस्तों फिल्मी जगत कि एक मशहूर अदाकारा से जुड़ी हुई, बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें उस खबर की तो बता दें कि फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के निजी रेस्टोरेंट से बेहद बड़ी चोरी हो गई है। दरसल अभिनेत्री Shilpa Shetty का अपना खुदका मुंबई में एक रेस्टोरेंट है, जिसका नाम बैस्टियन (Bastian Restaurant) है। ये भी पढें: Bollywood में Entry कर सकते हैं Mukesh Ambani
वहीं मौजूदा जानकारी के मुताबिक शिल्पा के इस रेस्टोरेंट से 0.8 करोड़ की लग्जरी कार चोरी हो गई है। बता दें कि बैस्टियन रेस्टोरेंट से चोरी हुई यह गाड़ी BMW कंपनी कि Z4 कन्वर्टिबल कार है। जिसकी किमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार मुंबई के दादर में स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियन के पार्किंग में खडी थी।
बांद्रा के व्यवसायी की है कार
बता दें कि सिल्पा सेठी के रेस्टोरेंट में हुई इस घटना नें सबको हैरान कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार बांद्रा में रहने वाले एक व्यवसायी कि है, जिनका नाम रूहान खान बताया जा रहा है। रूहान कि उम्र 34 वर्ष हैं और वह पेशे से कंस्ट्रक्शन के कारोबारी हैं। वहीं जब रूहान ने रेस्टोरेंट से निकल कर अपने गाड़ी कि ओर पहुंचा तो पाया कि पार्किंग में उसकी कार मौजूद नहीं है। जिसके बाद एक वक्त को माहौल बिगड़ने भी लगा था। लेकिन बाद में व्यवसायी रूहान खान नें मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि बांद्रा के व्यवसायी रुहान खान के गाड़ी के चोरी की घटना पर, उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख से भी कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके बारे में बात करें तो वकील अली काशिफ ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस शिकायत मिलने के बाद, मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अपने स्तर से करवाई कर रही है, इसके साथ ही चोरी हो चुकी कार की गतिविधियों की निगरानी करने और अपराधियों की पहचान करने के लिए, पुलिस सड़कों पर लगे CCTV के वीडियो का भी विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वैलेट को सौंप दिया कार की चाबि
बता दें कि सीसीटीवी के माध्यम से प्राप्त सबूतों कि बात करें तो रूहान खान द्वारा चाबी शौंपे जाने के बाद, वैलेट ने कार को रेस्टोरेंट के बेसमेंट में खड़ा किया था। वहीं CCTV फुटेज में देखा गया कि जब गाड़ी बेसमेंट में खड़ी हुई तो, महज कुछ समय बाद दो व्यक्ति एक SUV गाड़ी से बेसमेंट में आएं। बताया जा रहा है कि रूहान कि कार के करीब पहुंचे दोनों युवक Jeep कंपनी कि गाड़ी मोडल Compass पर सवार होकर आए थें।
अब जैसा कि रूहान खान की कार BMW z4 एक ऑटोमेटिक कार थी ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक उन चोरों ने कार के दरवाजों को खोलने के लिए परिष्कृत हैकिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कार को अनलोक कर ले भागें। बता दे की बास्टियन के बेसमेंट से हुए चोरी के इस घटना ने, बास्टियन समेत तमाम इस तरह के स्थानों पर सुरक्षा प्रक्रियाएं जांच के दायरे में आ गई हैं।
-
BMW Z4 Fuel Type: Petrol
-
BMW Z4 Transmission: Sport Automatic
-
BMW Z4 Engine: TwinPower Turbo 6-cylinder
-
BMW Z4 Maximum Engine Output: 340 hp/5000-6500 rpm
-
BMW Z4 Maximum Torque: 500 Nm/1,600-4,500 rpm
-
BMW Z4 Acceleration (0-100 km/h): 4.5 seconds
-
BMW Z4 Engine: TwinPower Turbo 6-cylinder
-
BMW Z4 Acceleration (0-100 km/h): 4.5 sec
-
BMW Z4 Fuel Consumption: 12.095 km/l
-
BMW Z4 CO2 Emissions in g/km: 186.80 g/km
कई तरह की तकनीकी खूबियां कार मे हैं मौजूद
बता दें कि BMW के इस कार में कई तरह की तकनीकी खूबियां मौजूद हैं। इनके बारे में अगर बात करें तो इस कार में इस कार में BMW Operating System 7 दिया गया है जो आईड्राइव कंट्रोल ( iDrive control), टच स्क्रीन और स्पीच द्वारा सुलभ है। इसके अलावा कार में BMW Intelligent Personal Assistant फीचर दिया गया है। बता दे इस कर में आपको वैकल्पिक तौर पर Driving Assistant, Parking Assistant और BMW Head-Up Display फीचर दिया गया है।
Luxury Convertible Cars के बाजार में एक उल्लेखनीय विकल्प है BMW Z4
सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, BMW Z4 भारत में लक्जरी कन्वर्टिबल कारों (Luxury Convertible Cars) के लिए बाजार में एक उल्लेखनीय विकल्प है। इसमें साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DAC) डायनेमिक ब्रेकिंग कंट्रोल (DBC) और ब्रेकिंग असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आप शरीर के सात अलग-अलग रंगों में से चुन सकते हैं, और BMW OS 7 आपके ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है।