Dhansoi Mukhiya, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से धोखाधड़ी का नया मामला सामने आ रहा है। वहीं बात करें उस खबर कि तो, Buxar के राजपुर प्रखंड अंतर्गत Dhansoi पंचायत के मुखिया ने अपने सहयोगी संग मिलकर स्वच्छताग्रहियों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिया है। वहीं अगर इस पूरे मामले पर विस्तार से बात करें तो लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छताग्रहियों को नियुक्त किया गया है। वहीं इन स्वच्छताग्रहियों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनसोईं पंचायत के मुखिया तुलसी साह और उनके सहयोगी मुकेश कुमार नें पैसे निकाल लिया है।
स्वच्छताग्रहियों ने मुखिया पर लगाया आरोप
स्वच्छताग्रहियों ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि Dhansoi Mukhiya ने उनके बैंक खातों से संबंधित सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए और खुद ही धोखाधड़ी कर बैंक खातों से निकाल रहे थें पैसे। मुखिया ही खाते खुलवाने के लिए जिम्मेदार था। उसने फिनो बैंक में सभी व्यक्तियों के खाते खुलवाए। एक स्वच्छताग्रही के खाते से कुल 25,000 रुपये निकाले गए, जबकि दूसरे खाते से तीन अलग-अलग लेन-देन में 24,000 रुपये निकाले गए।
ये भी पढ़ेंः विभाग ने जारी किया जमीन से जुड़े नये निर्देश, संपत्ति में अपने हिस्से की हकदार होगी प्रत्येक महिला
वही जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पाया गया कि मुखिया ने सभी स्वच्छताग्रहियों के खातों से उनकी जानकारी के बिना, पैसे निकाले थे। वहीं स्वच्छताग्रही जब मुखिया के पास वेतन के बारे में जानकारी लेने पहुंचे तो उन्होंने उन्हें छह हजार रुपये देकर चले जाने का निर्देश दिया।
प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी
वहीं इस मामले में प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक Dhansoi Mukhiya ने सफाई कर्मियों की नियुक्ति के दौरान ठगी की योजना बनाई। उसने कर्मचारियों के आधार कार्ड, पहचान पत्र व अन्य दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवा लिए, जबकि एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर कर्मचारियों के खाते में जमा मानदेय की राशि निकाल ली।
धनसोई थाना द्वारा सफाई कर्मियों के खाते से गलत तरीके से पैसा निकलने के कांड में मुखिया एवं उनके साथी गिरफ्तार। ..
— Buxar Police (@Buxarpolice) December 23, 2024
17 ATM बरामद |@bihar_police @IPRDBihar pic.twitter.com/IXVpq2Fvq0
Dhansoi Mukhiya ने नौकरी से निकालने की दी धमकी
जानकारी के मुताबिक Dhansoi Mukhiya ने कर्मचारियों की चिंताओं को दरकिनार करते हुए उन्हें, नौकरी से निकालने की धमकी दी। दरसल सफाई कर्मियों ने जब मात्र छह हजार रुपये मिलने का विरोध किया और दावा किया कि उनके खाते में 25 हजार रुपये जमा हो गए हैं, तो मुखिया ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी और भगा दिया।
आरोपित मुखिया के पास से 17 ATM समेत कई कागजात बरामद
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर साइबर थाने ने मामले की जांच शुरू की। फिलहाल प्राथमिकी करते हुए मुखिया सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले के संदर्भ में धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि आरोपित मुखिया (Dhansoi Mukhiya) के पास से अलग-अलग लोगों के नाम वाले 17 ATM कार्ड समेत कई कागजात बरामद हुए हैं।