रेलवे का बड़ा तोहफा, बक्सर से किउल तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, पटना-आरा-दानापुर में भी मिलेगा स्टॉपेज

Puja Special Train starts today from Buxar to Keul

बक्सर: त्योहारों पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने आगामी दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए Buxar और किउल जंक्शन के बीच Puja Special Train चलाने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह ट्रेन पटना, आरा और दानापुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे हजारों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

कब से कब तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन?

गौरतलब है कि यह विशेष सेवा 25 अगस्त से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। यानी पूरे त्योहार सीजन में यात्रियों को भीड़ और टिकट की मारामारी से राहत मिलेगी। हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन चलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से त्योहारों में सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाले रूट पर यात्रियों का बोझ कम होगा।

बहरहाल अब यात्रियों को अलग-अलग ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Puja Special Train पकड़कर लोग सीधे बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय होते हुए किउल तक पहुंच सकेंगे। खासकर पटना जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन सुबह के समय एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी और शाम को वे इसी ट्रेन से वापस लौट पाएंगे।

ये भी पढ़ें: बक्सर के सेंट्रल जेल में कैदी के मलद्वार से निकला मोबाइल, चप्पल से बरामद हुए खैनी; जेल प्रशासन में हड़कंप

Puja Special Train Schedule: बक्सर से किउल तक पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 03208 (बक्सर से किउल)

  • बक्सर से सुबह 05:40 बजे प्रस्थान
  • डुमरांव – 05:53 बजे
  • रघुनाथपुर – 06:07 बजे
  • बिहिया – 06:20 बजे
  • आरा जंक्शन – 06:46 बजे
  • दानापुर – 07:30 बजे
  • पटना जंक्शन – 08:10 बजे
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल – 08:25 बजे
  • पटना साहिब – 08:40 बजे
  • बख्तियारपुर – 09:35 बजे
  • मोकामा – 10:18 बजे
  • लखीसराय – 11:00 बजे
  • किउल जंक्शन – 11:35 बजे

ट्रेन संख्या 03207 (किउल से बक्सर)

  • किउल जंक्शन – दोपहर 14:40 बजे प्रस्थान
  • मोकामा – 15:18 बजे
  • बाढ़ – 15:40 बजे
  • बख्तियारपुर – 16:00 बजे
  • पटना जंक्शन – 17:35 बजे (10 मिनट ठहराव)
  • दानापुर – 17:58 बजे
  • आरा जंक्शन – 18:43 बजे
  • Buxar – रात 20:35 बजे

ये भी पढ़ें: अब Tatkal टिकट बुकिंग होगी फटाफट! IRCTC का नया सिस्टम सिर्फ 1 मिनट में कर देगा 1 लाख से ज्यादा टिकट बुक

पूजा स्पेशल ट्रेन में कोच व्यवस्था

रेलवे ने जानकारी दी है कि इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 18 जनरल कोच और 2 एसएलआरडी कोच लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। बता दें कि बिहार से बड़ी संख्या में लोग हर साल दुर्गा पूजा और छठ महापर्व पर अपने घर आते हैं। ऐसे में पटना और आसपास के रूट पर ट्रेनें फुल हो जाती हैं। इस बार रेलवे ने पहले से तैयारी की है ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की समस्या न झेलनी पड़े। यह ट्रेन सुबह ऑफिस जाने वाले यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी जो Buxar से Patna तक का रोजाना सफर करते हैं।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

खबरें और भी