Buxar में तेजस तो डुमरांव में पटना-कोटा ट्रेन का हो ठहराव, अपने संसदीय क्षेत्र कि विकास के लिए लोकसभा में गरजें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह

Buxar MP Sudhakar Singh Raises Voice in Lok Sabha for Buxar Development

Sudhakar Singh, Buxar: बुधवार को लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों की समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से उठाया।

रेलवे प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर दिया जोर

उन्होंने रेलवे प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया और यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने को प्राथमिकता देने की वकालत की।

बक्सर में तेजस और राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव

सांसद सुधाकर सिंह ने जिले के लोगों कि सुविधा के लिए बक्सर में तेजस (Tejas Train) और राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के ठहराव की मांग की।

रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव

Sudhakar Singh ने अपने वार्ता में रघुनाथपुर स्टेशन का भी जिक्र किया, जहाँ पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को बढ़ाने का आग्रह किया।

Patna Kota Express का डुमरांव में ठहराव

उन्होंने अनुरोध किया कि 13239 पटना-कोटा ट्रेन (Patna Kota Express) का ठहराव डुमरांव में किया जाए। सदन को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इन अतिरिक्त ठहरावों से न केवल स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

pic.twitter.com/cPJapZt8yZ— Sudhakar Singh (रोज़गार जहाँ, वोट वहाँ) (@_Sudhaker_singh) December 4, 2024

 

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी

सुधाकर सिंह ने बक्सर जिले के चीनी मिल क्षेत्र के पास इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के साथ-साथ चौसा, डुमरांव, रघुनाथपुर और टुड़ीगंज में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।

अभी तक अधूरा है चौसा रेलवे ओवरब्रिज

उन्होंने खास तौर पर चौसा रेलवे ओवरब्रिज की ओर इशारा किया, जिसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक अधूरा है। Sudhakar Singh ने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि आठ साल बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई है। इसे जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।”

https://twitter.com/_Sudhaker_singh/status/1864311003544211672?t=OxWTzF3VtZE-A9RbNwdNVg&s=19

रेलवे लाइन का विस्तार

सांसद ने आरा से मां मुंडेश्वरी धाम और डेहरी से बलिया होते हुए डुमरांव तक रेलवे लाइन के विस्तार की वकालत की। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन पहलों से न केवल क्षेत्र में यात्री सेवाएं बढ़ेंगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। अपने संबोधन में सुधाकर सिंह ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय विकास में रेलवे की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “बक्सर जैसे क्षेत्रों में बेहतर रेल सेवाएं आर्थिक और सामाजिक उन्नति में योगदान देंगी। सरकार को इन मामलों पर शीघ्र ध्यान देना चाहिए।” यह भी पढें: बालू माफियाओं से वसुला गया 100 करोड़ का जुर्माना

Sudhakar Singh की इस पहल ने क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में रेलवे के महत्व को रेखांकित किया है। इसके अलावा, उन्होंने जो चिंताएँ उठाई हैं, वे बक्सर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। अब यह देखना बाकी है कि सरकार इन अनुरोधों के जवाब में क्या उपाय लागू करती है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब बिना किसी गारंटी के मिलेगा 2 लाख का लोन, RBI ने किया फैसला

Fri Dec 6 , 2024
RBI Loan Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उठाया है अहम कदम। RBI अब जरूरत मंद को देगा 2 लाख का लोन।बिना किसी गारंटी के RBI ने लोन देने का किया फैसला। फिलहाल इस ऋण की सीमा है 1.6 लाख रुपये।
RBI Loan Scheme offers 2 lakh loan

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar