अब CISF करेगी बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा, जानिए कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

CISF to guard Buxar Power Plant

Buxar Power Plant: बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है। इस संबंध में बुधवार को प्लांट परिसर में एक औपचारिक प्रवेश समारोह आयोजित किया गया, जहां CISF के अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाली। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में Chausa Power Plant के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विकास शर्मा और CISF के डीआईजी कौशिक गांगुली विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CISF को सौंपी गई Buxar Power Plant की सुरक्षा जिम्मेदारी

समारोह की शुरुआत SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) गीत से हुई, जिसके बाद डीआईजी कौशिक गांगुली ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात Buxar Power Plant के प्रशासन की ओर से CISF कमांडेंट मो. नैय्यर आजम खान को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई, जो सुरक्षा की जिम्मेदारी के हस्तांतरण का प्रतीक था।

ये भी पढ़ें: भारत में Tesla की एंट्री, मुंबई में खुलेगा भारत का पहला Tesla showroom, जानिए पूरी जानकारी

इस अवसर पर CEO विकास शर्मा ने कहा कि प्लांट परिसर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इससे निर्माण कार्य को और गति मिलेगी, क्योंकि अब सुरक्षा को लेकर कोई बाधा नहीं आएगी।

कैसे होगी Buxar Power PlantPlant की सुरक्षा व्यवस्था?

CISF की दो टुकड़ियां Buxar Power Plant की सुरक्षा में तैनात रहेंगी।

  • पहली टुकड़ी मुख्य द्वार और अन्य संवेदनशील स्थानों की निगरानी करेगी।
  • दूसरी टुकड़ी प्लांट परिसर के अंदर गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

इस कदम से न केवल प्लांट की सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसी भी संभावित खतरे से बचाव भी सुनिश्चित किया जाएगा।

CISF की भूमिका और योगदान

इस मौके पर CISF के डीआईजी कौशिक गांगुली ने बल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1956 में हुई थी और तब से यह देशभर के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि CISF की टीम अत्याधुनिक तकनीकों और कठोर निगरानी प्रणाली के जरिए प्लांट की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

बक्सर थर्मल पावर प्लांट जल्द करेगा बिजली उत्पादन

गौरतलब है कि इस वर्ष बक्सर थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से इस परियोजना में तेजी आने की संभावना बढ़ गई है।

समारोह में मौजूद प्रमुख अधिकारी

इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य वित्त अधिकारी नवीन झा, मानव संसाधन प्रमुख बलजीत सिंह, अधिकारी पुलक मुखोपाध्याय, CISF कमांडेंट मो. नैय्यर आजम खान और डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें: अब बिजली आपूर्ति में मिलेगी राहत, बक्सर में जल्द बनेंगे 8 नए पावर सब स्टेशन

कार्यक्रम का मंच संचालन मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मितेश यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने दिया।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार-यूपी को जोड़ने वाला नैनीजोर पीपा पुल तैयार, वाहनों का आवागमन शुरू

Sat Mar 8 , 2025
Nainijor Peepa Pul: बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच यातायात की अहम कड़ी माना जाने वाला नैनीजोर पीपा पुल आखिरकार तैयार हो गया है। गुरुवार को इसे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया, जिससे दोनों राज्यों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्रह्मपुर अंचल के नैनीजोर […]
Nainijor Peepa Pul built for Bihar up connectivity

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar