बक्सर में लगेगा बड़ा रोजगार शिविर, 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 25 हजार तक मिलेगा सैलरी
Buxar Rojgar Shivir November 25: बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग एक बार फिर युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे आया है। बक्सर जिले में 25 नवंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संयुक्त श्रम भवन, बक्सर (आईटीआई परिसर) में होगा, जहां बड़ी संख्या में युवा शामिल होने की उम्मीद है।
Buxar Rojgar Shivir November 25: किन पदों पर होगी भरती
बक्सर रोजगार शिविर (Buxar Rojgar Shivir November 25) में देश की जानी-मानी कंपनी SIS Security Services Pvt. Ltd. सीधे भर्ती करने आ रही है। बता दें कि इस शिविर में Guard और Supervisor पदों पर नियुक्ति होगी और खास बात यह है कि इसके लिए 19 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बक्सर में NH-922 पर भीषण हादसा, बालू लदे टेलर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक; केबिन काटकर निकालने पड़े लोग
गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और चयन मौके पर ही किया जाएगा, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को तुरंत नौकरी पाने का मौका मिलेगा।
100 पदों पर होगी नियुक्ति, सैलरी 17,000 से 25,000
बक्सर में आयोजित होने वाले रोजगार शिविर को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि कंपनी ने 100 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को ₹17,000 से ₹25,000 CTC तक की सैलरी मिलेगी और खास बात है कि उनका कार्यस्थल PAN India रहेगा, जिससे अलग-अलग राज्यों में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा अवसर बन गया है।
ये भी पढ़ें: अब आधार साथ रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत, UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App; जानिए इसके फायदे
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा शिविर
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने जानकारी दी कि Buxar Rojgar Shivir November 25 सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ लाने होंगे। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ को देखते हुए सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखना युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा।
NCS पोर्टल पर होगा मुफ्त निबंधन, जिला प्रशासन ने की अपील
बक्सर रोजगार शिविर के दौरान अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन भी कराया जाएगा। यानी यदि आपका पहले से NCS ID नहीं बना है, तो यहां मौके पर ही बन जाएगा। जिला नियोजनालय, बक्सर ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर शिविर में पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे दूध बेचने वाला लड़का बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक, भोजपुरी इंडस्ट्री का है सुपरस्टार
बता दें कि पिछले साल आयोजित रोजगार शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली थी, और इस बार भी प्रशासन उसी तरह अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहा है।
ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ