बक्सर में दुकानदार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक सटाकर मारी गोली!

बक्सर में दुकानदार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक सटाकर मारी गोली!

Buxar News: बक्सर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। मंगलवार देर रात किराना दुकान बंद कर रहे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने बेहद नजदीक से गोली मार दी (Buxar Shopkeeper Shot)। खास बात है कि हमलावर ने युवक की कनपटी से सटाकर फायर किया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

यह सनसनी खेज घटना बक्सर जिले के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार की रात हुई। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी।

ये भी पढ़ें: बक्सर के मोस्ट वांटेड अपराधी राजा दुबे को STF ने पटना से किया गिरफ्तार, 3 हत्याओं मे है आरोपी

जानकारी के मुताबिक, गांव में किराना दुकान चलाने वाले स्वर्गीय भुवनेश्वर शाह के 24 वर्षीय पुत्र राकेश गुप्ता रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और किसी को संभलने का मौका दिए बिना बेहद नजदीक से उनकी कनपटी पर गोली दाग दी।

गोली लगते ही राकेश वहीं गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। खास बात है कि इस घटना में लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे हमले की वजह अब भी रहस्य बनी हुई है और गांव में दहशत का माहौल कायम है।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल राकेश गुप्ता को संभाला। गौरतलब है कि अगर समय पर लोग मदद के लिए नहीं पहुंचते तो हालात और भी गंभीर हो सकते थे। ग्रामीणों ने बिना देर किए राकेश को सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।

ये भी पढ़ें: बक्सर में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत, गर्दन पर मिले रस्सी के निशान, पति गिरफ्तार

हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से बेहतर इलाज की जरूरत को देखते हुए राकेश गुप्ता को वाराणसी के ट्रॉमा उपचार केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। खास बात है कि गोली सिर के बेहद पास लगी है, जिस कारण खतरा बना हुआ है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में इलाज कर रही है।

पुलिस की छानबीन तेज, व्यापारियों में नाराज़गी

घटना की जानकारी मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके। हालाकी अब तक गोलीबारी के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी समेत हर पहलू से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: अब बिना गारंटी सरकार दे रही 90,000 तक लोन, मिलेगा क्रेडिट कार्ड और ब्याज में छूट

उधर, इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर दुकान बंद करते समय भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो यह बेहद चिंताजनक है, इसी वजह से लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग तेज कर दी है।

Jai Jagdamba News Whatsapp