बक्सर में सरपंच के भाई और सुधीर कुंवर के बीच जमकर मारपीट, घटना स्थल से हथियार बरामद

Fight Between 2 Group In Dumri Village Of Buxar

Dumri, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें उस खबर कि तो आपको बता दें कि बिते दिन जिले एक गाँव में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े के दौरान गोली भी चली है। यह भी पढें: अगर आप भी बालों की समस्या से हैं परेशान, तो हो जाएं सावधान!

अब अगर पुरी घटना पर विस्तार से बात करें तो, आपको बता दें कि Buxar के सिमरी थाना क्षेत्र में एक गाँव के सरपंच के भाई और एक अन्य पक्ष के व्यक्ति के बीच मानो खुनी संघर्ष हुवा है। वहीं इस संदर्भ में स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्ष के मुख्य व्यक्ति, इस मारपीट में घायल हुए हैं। जिन्हें उनके परिजन उपचार के लिए, सदर अस्पताल ले कर पहुंचे हुए थें।

Dumri में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

आपको बता दें कि बक्सर जिले (Buxar District) के सिमरी थाना के अन्तर्गत आने वाले डुमरी गांव (Dumri) में शुक्रवार को दो पक्षों के लोगों ने गंभीर झगड़े को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मार पीट का यह घटना, डुमरी गांव के सरपंच जिनका नाम धर्मपाल कुंवर बताया जा रहा है, उनके भाई और एक अन्य व्यक्ति पक्ष के बीच हुवा है।

सरपंच के भाई और सुधीर कुंवर के बीच जमकर मारपीट

वहीं अगर Dumri गाँव के स्थानीय लोगों से मीले जानकारी कि की मानें तो, ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राम सरपंच के भाई का विवाद सुधीर कुंवर नाम के एक व्यक्ति से हुवा था। जिसके बाद यह विवाद दोनों तरफ के पक्षों के बीच इस कदर बढ़ गया कि, लोग मार पीट पर उतर आएं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। हालांकि अब तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रसासनिक विभाग से मिली जानकारी

वहीं प्रसासनिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस Dumri गाँव में हुवे इस झगड़े में, दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। इस घटना पर पुलिस अधिकारि का कहना है कि, अबतक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मगर उनहोंने अपने स्तर से कानुनी प्रक्रिया सुरू कर दिया है‌।

घटना स्थल से हथियार बरामद

पुलिस विभाग के मुताबिक जब जांच के लिए वे Dumri गाँव में पहुंचे, तब घटनास्थल से एक देसी तमंचा भी मिला है। जिसे लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस पक्ष का है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर सुरागों को इकट्ठा कर रही है और मारपीट का कारण जानने कि कोशिश में लगी है। अब फिलहाल घटनास्थल से हथियार कि बरामदगी के बाद, उस अवैध हथियार के धारक का पता लगाने का जिम्मा भी पुलिस बल के उपर बढ़ गया है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी अजय राय को पुलिस ने किया ढेर

Sat Dec 14 , 2024
Ajay Rai Encounter, Bihar: बिहार में STF के जवानों द्वारा बड़े ऑपरेशन का अंजाम दिया गया है। आपको बता दें कि STF और अपराधियों के बीच बीते दिन, यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को देर रात मुठभेड़ हो गई। जिस दौरान ताबड़तोड़ दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। मगर दुख […]
Ajay rai encounter

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar