Dumri, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें उस खबर कि तो आपको बता दें कि बिते दिन जिले एक गाँव में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े के दौरान गोली भी चली है। यह भी पढें: अगर आप भी बालों की समस्या से हैं परेशान, तो हो जाएं सावधान!
अब अगर पुरी घटना पर विस्तार से बात करें तो, आपको बता दें कि Buxar के सिमरी थाना क्षेत्र में एक गाँव के सरपंच के भाई और एक अन्य पक्ष के व्यक्ति के बीच मानो खुनी संघर्ष हुवा है। वहीं इस संदर्भ में स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्ष के मुख्य व्यक्ति, इस मारपीट में घायल हुए हैं। जिन्हें उनके परिजन उपचार के लिए, सदर अस्पताल ले कर पहुंचे हुए थें।
Dumri में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
आपको बता दें कि बक्सर जिले (Buxar District) के सिमरी थाना के अन्तर्गत आने वाले डुमरी गांव (Dumri) में शुक्रवार को दो पक्षों के लोगों ने गंभीर झगड़े को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मार पीट का यह घटना, डुमरी गांव के सरपंच जिनका नाम धर्मपाल कुंवर बताया जा रहा है, उनके भाई और एक अन्य व्यक्ति पक्ष के बीच हुवा है।
सरपंच के भाई और सुधीर कुंवर के बीच जमकर मारपीट
वहीं अगर Dumri गाँव के स्थानीय लोगों से मीले जानकारी कि की मानें तो, ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राम सरपंच के भाई का विवाद सुधीर कुंवर नाम के एक व्यक्ति से हुवा था। जिसके बाद यह विवाद दोनों तरफ के पक्षों के बीच इस कदर बढ़ गया कि, लोग मार पीट पर उतर आएं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। हालांकि अब तक विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रसासनिक विभाग से मिली जानकारी
वहीं प्रसासनिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस Dumri गाँव में हुवे इस झगड़े में, दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। इस घटना पर पुलिस अधिकारि का कहना है कि, अबतक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मगर उनहोंने अपने स्तर से कानुनी प्रक्रिया सुरू कर दिया है।
घटना स्थल से हथियार बरामद
पुलिस विभाग के मुताबिक जब जांच के लिए वे Dumri गाँव में पहुंचे, तब घटनास्थल से एक देसी तमंचा भी मिला है। जिसे लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस पक्ष का है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर सुरागों को इकट्ठा कर रही है और मारपीट का कारण जानने कि कोशिश में लगी है। अब फिलहाल घटनास्थल से हथियार कि बरामदगी के बाद, उस अवैध हथियार के धारक का पता लगाने का जिम्मा भी पुलिस बल के उपर बढ़ गया है।
#BuxarPolice का अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है, विगत 24 घंटे में बक्सर पुलिस द्वारा किये गए कुछ महत्वपूर्ण कार्य…..@IPRDBihar @bihar_police #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/UDqnjAjo1l
— Buxar Police (@Buxarpolice) December 13, 2024