|

धांसू ऑफर्स के साथ आने वाली है Flipkart Big Billion Days Sale, स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक, हर प्रोडक्ट पर मिलेगी भारी छूट

Flipkart Big Billion Days Sale 2025

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन, टीवी या होम अप्लायंसेज खरीदने का इंतज़ार कर रहे हैं तो अब आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। Flipkart Big Billion Days Sale 2025 का आगाज़ जल्द होने वाला है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने सेल की सटीक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक जानकारी और फ्लिपकार्ट ऐप पर बने खास पेज से पता चलता है कि इस बार ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाले हैं।

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट?

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में इस बार ग्राहकों के लिए बचत का बड़ा मौका आने वाला है। बता दें कि सेल में न केवल स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी बल्कि टैबलेट्स, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और होम अप्लायंसेज पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। खास बात है कि लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone और Samsung Galaxy जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी शानदार ऑफर्स मिल सकते हैं।

स्मार्टफोन्स पर तगड़े ऑफर्स

सेल में ग्राहकों को iPhone 16, iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 FE, Motorola Edge 60 Fusion, Motorola Edge 60 Pro, Oppo K13X 5G, Oppo K13 5G, Vivo T4 5G, Vivo T4X 5G, Moto G96, Nothing Phone 2 Pro, Samsung Galaxy A35 5G जैसे लेटेस्ट और पॉपुलर मॉडल्स पर बड़ी छूट मिलेगी। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी एप्पल आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंसेज पर डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days Sale सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं होगी। इस दौरान 65 और 75 इंच वाले 4K Smart TV, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, गीजर, पंखे, माइक्रोवेव ओवन, डिशवॉशर, एयर कंडीशनर (AC), जूसर-मिक्सर जैसे किचन अप्लायंसेज पर भी भारी छूट मिलेगी। इसके अलावा लैपटॉप, प्रिंटर, कैमरा, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, टू-व्हीलर्स और साउंड बार जैसी कैटेगरीज़ को भी ऑफर्स में शामिल किया गया है।

Flipkart Sale:डबल डिस्काउंट, फेस्टिव ड्रॉप और रश ऑवर डील्स से मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा

इस बार फ्लिपकार्ट ने डील्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग नाम दिए हैं। यानी इस बार ग्राहकों को हर सेगमेंट में सरप्राइज मिलने वाला है।

  • Double Discount Deals – जहां एक ही प्रोडक्ट पर डबल डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
  • Festival Drop Deals – त्योहार के मौके पर लिमिटेड टाइम डील्स।
  • TikTok Deals – मिनटों में खत्म होने वाले फ्लैश सेल ऑफर्स।
  • Steal Deals – बेहद सस्ते दाम पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स।
  • Festive Rush Hour Deals – रात और सुबह के खास समय पर भारी छूट।

Axis और ICICI बैंक ऑफर से होगी Extra Saving, जानें डिटेल्स

बता दें कि इस बार फ्लिपकार्ट ने Axis Bank और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब है कि अगर आप इन बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10% Instant Discount का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को No Cost EMI और Exchange Offer का विकल्प भी मिलेगा। यानी पुराना फोन, टीवी या लैपटॉप एक्सचेंज कर आप नई डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं।

क्यों है Flipkart का Big Billion Days Sale ग्राहकों के लिए खास?

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह त्योहारी सीज़न का सबसे बड़ा online shopping event है। इसमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज तक हर कैटेगरी पर तगड़े ऑफर्स मिलेंगे। खास बात है कि इस बार TikTok Deals और Festive Rush Hour Deals जैसी नई डील कैटेगरीज़ भी जोड़ी गई हैं। साथ ही Axis और ICICI कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर्स इसे ग्राहकों के लिए और भी फायदेमंद बनाते हैं।

और पढ़ें…

बक्सर में प्रेम प्रसंग का खौफनाक रूप, शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, आखिर में आरोपी गिरफ्तार

Offline UPI Payment: अब नेटवर्क ना होने पर भी अपने फोन से भेज सकेंगे पैसे, जानें बिना इंटरनेट पेमेंट करने का ये आसान तरीका

LPG Gas Price: एक बार फिर घटे गैस सिलेंडर के दाम, जानिए 1 सितंबर से कितनी चुकानी होगी कीमत

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

खबरें और भी