|

Gold Silver Price: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी 1200 रुपये महंगी; जानें आपके शहर में क्या है सोने चांदी का ताजा रेट

Gold Silver Price 26 August 2025

Gold Silver Price 26 August 2025: देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जहां सोना थोड़ा सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों ने तेजी पकड़ ली है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू मांग के हिसाब से रोजाना भावों में बदलाव देखने को मिलता है। खास बात है कि इस समय त्योहारी सीजन नजदीक है, ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों की नजर सोना-चांदी के रेट पर टिकी हुई है।

Gold Silver Price 26 August 2025: सोना हुआ सस्ता और चांदी महंगी

मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली बाजार में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का दाम 110 रुपये घटकर रिकॉर्ड हुआ। वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमत (Gold Silver Price 26 August 2025) 1200 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में नरमी और चांदी में तेजी का रुख देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG Cylinder और गहनों की खरीद तक… 1 सितंबर से बदल जाएंगे कई बड़े नियम। जानिए किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर

आपके शहर में सोने-चांदी का नया रेट

आइए जानते हैं Gold Silver Price 26 August 2025 को आपके शहर में:

शहर24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलोग्राम)
चेन्नई1,01,521 रुपये1,33,800 रुपये
मुंबई1,01,527 रुपये1,23,500 रुपये
दिल्ली1,01,673 रुपये1,24,200 रुपये
पटना1,01,569 रुपये1,24,300 रुपये
कोलकाता1,01,525 रुपये1,25,000 रुपये
चंडीगढ़1,01,682 रुपये1,23,600 रुपये
केरल1,01,545 रुपये1,34,800 रुपये
जयपुर1,01,666 रुपये1,24,600 रुपये

MCX पर सोने और चांदी का फ्यूचर ट्रेड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price 26 August 2025) में तेजी दर्ज की गई। सोना फ्यूचर ट्रेड 3 अक्टूबर 2025 डिलीवरी के लिए 0.35% यानी 355 रुपये बढ़कर 100979 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। वहीं 5 सितंबर 2025 वाली चांदी का वायदा कारोबार 0.39% यानी 454 रुपये की बढ़त के साथ 116404 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हुआ। गौरतलब है कि हाल के दिनों में निवेशकों का भरोसा सोने से ज्यादा चांदी पर दिख रहा है।

IBJA के मुताबिक सोने का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने आज के लिए सोने के दाम जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक 24 कैरेट 1 ग्राम सोना ₹10083 और 22 कैरेट 1 ग्राम सोना ₹9236 पर रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए ये रेट देशभर में सोने की मानक कीमत माने जाते हैं, हालांकि दुकानदारों और स्थानीय बाजार में मेकिंग चार्ज और टैक्स के चलते इन दामों में अंतर देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें: देश पर लगा 50% टैरिफ, अब क्या होगा भारतीय अर्थव्यवस्था का हाल? जानिए इस संकट से कैसे निपटेगा भारत

क्यों बदलते रहते हैं सोना-चांदी के दाम?

हालांकि बहुत से लोग सोचते हैं कि सोने-चांदी की कीमतें सिर्फ मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती हैं, लेकिन असलियत यह है कि इसके पीछे कई कारण होते हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार: डॉलर की मजबूती या कमजोरी सोने के भाव पर बड़ा असर डालती है।
  • कच्चे तेल की कीमतें: इनका भी अप्रत्यक्ष असर सोने पर होता है।
  • त्योहारी सीजन और शादियां: भारत जैसे देशों में मांग बढ़ने पर सोने की कीमतें ऊपर जाती हैं।
  • निवेशक भरोसा: आर्थिक अनिश्चितता के समय लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि सोना दीर्घकालिक निवेश के लिए हमेशा बेहतर विकल्प है, जबकि चांदी में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है। अगर आप आज निवेश करना चाहते हैं तो विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि छोटी गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

खबरें और भी