बक्सर के पंचकोसी मेला को लेकर कि गई है विशेष तैयारी, सुबह 2 बजे से रात 12 बजे तक सहर में प्रवेश वर्जित

Buxar Panchkosi Mela 2024

Panchkosi Mela 2024: बिहार के बक्सर जिले (Buxar) में पंचकोसी परिक्रमा (Panchkosi Mela 2024) का इस वर्ष के लिए 24 नवंबर दिन रविवार को आखिरी पड़ाव होने वाला है। ऐसे में हर साल के भांति इस साल भी बक्सर शहर के चरित्रवान में होगा। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बक्सर के चरित्रवान क्षेत्र में सुबह से ही लिट्टी और चोखा बना बतौर प्रसाद ग्रहण करेगी।

ऐसे में अगर आप बक्सर आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी होने वाली है। क्योंकि श्रद्धालुओं और साथ-साथ अन्य स्थानीय लोगों के सुगम व्यवस्था के लिए बक्सर प्रशासनिक विभाग की तरफ से पंचकोसी (Panchkosi Mela 2024) के मद्देनजर विशेष तैयारी की गई है।

सुबह 2:00 बजे से रात 12:00 तक शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित

सबसे पहले शहर में वाहनों से लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खास एडवाइजरी जाहिर की गई है। जिसके मुताबिक पंचकोसी मेला (Panchkosi Mela 2024) के दौरान बक्सर शहर के क्षेत्र में दिनांक 24 नवंबर को सुबह 2:00 बजे से रात 12:00 तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

भारी वाहनों की श्रेणी

अब आपको बता दे की भारी वाहनों की श्रेणी में ट्रक, ट्रॉली, ट्रैक्टर, पिकप, बस और अन्य सभी मालवाहक वाहन सामिल हैं। ऐसे में अब अगर ये वाहन चौसा की तरफ से बक्सर सहर में प्रवेश करने कि कोशिश करते हैं, तो उन्हें दानि कुटिया के पास रोक दिया जाएगा। ऐसे ही अन्य दिशाओं यानि डुमराँव कि ओर से बक्सर में प्रवेश करते हैं तो उन्हें रोकने के लिए अहिरौली मोड़ और हुकहां के पास विशेष स्टॉपेज बनाया गया है।

इन रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

अब और बात करके किन रास्तों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा तो इनमें बक्सर नगर थाना (Buxar police station) चौक से रामरेखा घाट तक, इसके साथ ही पी.पी. रोड और मठिया मोहल्ला पुल तक। इसके बाद गोलंबर से सटे सिंडिकेट मोड़ से यमुना चौक और ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक।

इसके बाद नगर थाना चौक से नाथ बाबा पुल, मुनीम चौक से यमुना चौक और नगर थाना चौक और आखिर में सारीमपुर पुल से मठिया मोहल्ला होते हुए शहर की ओर। यानि यहां बताए गए उक्त रास्तों पर सुबह 2:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मगर यहां  बता दे की इन रास्तों पर एम्बुलेंस, सरकारी वाहन और शव वाहन के परिचालन पर कोई रोक नहीं होगा।

शहर में बनाए गए हैं खास पार्किंग जोन

बता दें कि हल्के वाहनों के प्रवेश को लेकर शहर में खास पार्किंग जोन बनाए गए हैं। दरसल श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रशासन ने सिंडिकेट के पास, खास तौर पर ज्योति प्रकाश चौक और अंबेडकर चौक (टाउन हॉल के सामने) के बीच, साथ ही आईटीआई ग्राउंड में पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए हैं।

तीन और चार पहिया वाहनों के लिए बनाए गए हैं वैकल्पिक मार्ग

वहीं तीन और चार पहिया वाहनों (LMV) के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, जो ज्योति चौक, ITI रोड और मठिया मोड़ को गोलंबर और बाईपास के माध्यम से घेरे हुए हैं। ज्योति चौक से मठिया मोड़ तक का मार्ग अंबेडकर चौक से होकर पहुँचा जा सकता है। इसके अलावा, ज्योति प्रकाश चौक से रेलवे स्टेशन के माध्यम से इटाढी गुमटी तक एक कनेक्शन है। प्रशासन जनता से स्थापित नियमों का पालन करने और पार्किंग सुविधाओं का उपयोग करने का आग्रह करता है। इस पहल का उद्देश्य यातायात में व्यवधान को रोकना है, जिससे श्रद्धालु आसानी से मेले का आनंद उठा सकें।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बक्सर जिले में लाखों रुपए कि धोखाधड़ी, शाखा प्रबंधक ने किया 10 लाख रूपये गबन

Sun Nov 24 , 2024
Satya Micro Capital, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर। बक्सर में लाखों रुपए कि धोखाधड़ी। फाइनेंस कंपनी से किया गया 10 लाख रुपये गबन। बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है यह सारा मामला।
Satya Micro Capital Ltd 10 Lakh Fraud

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar