Hyundai Upcoming Cars: हमारे भारत देश में दोपहिया के साथ-साथ चार पहिया वाहनों की भी खरीदारी काफी जोरों से होती आ रही है। और बता दे चार पहिया वाहनों में भारतीय उपभोक्ताओं की रुचि SUV गाडियों के प्रति लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह बात स्पष्ट रूप से प्रकाशित की गई थी की वर्ष 2024 के शुरुआती 6 महीनो में भारत में हुवे कुल कार बिक्री में से, SUV श्रेणी के अंदर आने वाली गाड़ियों की कुल बिक्री 52% रही है।
इसके बाद लोगों के बीच SUV गाड़ियों के इस क्रेज को देखते हुए कंपनियां, SUV गाड़ियों के मैन्युफैक्चरिंग पर काफी ज्यादा फोकस कर रही हैं। और इन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों में एक नाम हुंडई कंपनी का भी शामिल है, जो जल्द ही एक या दो नहीं, बल्कि कुल तीन नए SUV (Hyundai Upcoming Cars) मॉडल पेश करने की तैयारी में है।
Hyundai Upcoming Cars
बता दें कि कुछ रिपोर्टस में हुंडई कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाले गाड़ियों (Hyundai Upcoming Cars) के विषय में विस्तृत जानकारी प्रकाशित कि गई थी, जिसके मुताबिक हुंडई के अपकमिंग गाड़ियों (Hyundai Upcoming Cars) में इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल होंगे। अब फिलहाल अगर हम बात करें हुंडई के उन अपकमिंग गाड़ियों के विषय में तो इनमें:-
Hyundai Creta EV
आपको बता दें कि भारत में हुंडई कंपनी कि क्रेटा कार बेहद पसंद की जाने वाली SUV है। ऐसे में ग्राहकों के इस पसंद का ख्याल रखते हुए कंपनी अब इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन Hyundai Creta EV को पेश करने के तैयारी में है। कुछ रिपोर्टर्स की माने तो हुंडई के क्रेटा की इवी वर्जन फिलहाल टेस्टिंग फेस में है, क्योंकि हाल के दिनों में उसे सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
वहीं कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया गया की कंपनी Hyundai Creta EV को वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च करेगी। बता दे की नई Hyundai Creta EV में 45kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज करने पर लगभग 400 से 450 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकेगा।
Hyundai Venue Facelift
अब बात करें हुंडई की तरफ से अपकमिंग कार की लिस्ट में दूसरे गाड़ी की तो इसमें हुंडई भारतीय बाजार में अपने गाड़ी मॉडल वेन्यू के अपडेटेड मॉडल Hyundai Venue Facelift को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा की कंपनी इस कार को वर्ष 2025 में लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपने नए वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) मॉडल में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। मगर यहाँ आपको बता दें कि इस गाड़ी के पावरट्रेन में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जा रहा है।
Hyundai Tucson Facelift
अब बात कर लिस्ट के आखिरी यानी तीसरे गाड़ी की तो कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV हुंडई टक्सन का अपडेटेड वर्जन (Hyundai Tucson Facelift) लॉन्च करने की योजना बना रही है। अब यहाँ आपको बता दें कि Hyundai Tucson Facelift का पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था। जिसके बाद इस गाड़ी के ग्राहकों के बीच आने वाले मॉडल में कई कॉस्मेटिक सुधार देखने को मिल सकते हैं। लेकिन बता देगी इस गाड़ी मॉडल के पार ट्रेन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।