79th Independence Day: लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, जानें आज की खास बातें
नई दिल्ली: देश आज गर्व और उत्साह के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने और एक विकसित भारत बनाने के लिए और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।
Independence Day 2025: 12वीं बार लाल किले से गूंजेगी मोदी की आवाज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। परंपरा निभाते हुए उन्होंने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पिछले साल 15 अगस्त 2024 के 98 मिनट लंबे भाषण में उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) की जोरदार वकालत की थी, जिसे उन्होंने सभी के लिए न्यायसंगत बताया। इसके साथ ही मोदी ने पांच साल में 75,000 नई मेडिकल सीटें बढ़ाने का ऐलान किया था। उम्मीद है, इस बार भी वे विकसित भारत, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़े फैसलों का संदेश देंगे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi hoists the national flag at the Red Fort. #IndependenceDay
(Video Source: DD) pic.twitter.com/UnthwfL72O
— ANI (@ANI) August 15, 2025
ये भी पढ़ें: अगस्त महिना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बनेगा गेम चेंजर, Mahindra, Ola और Ather करेंगे बड़े लॉन्च
बता दें की प्रधानमंत्री मोदी के पिछले भाषणों में महिलाओं के खिलाफ अपराध, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण और वंचित समुदायों को मुख्यधारा में लाने जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं। इस बार भी उम्मीद है कि ये मुद्दे उनके संबोधन का हिस्सा बनेंगे। मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और मेहनत करने की प्रेरणा दे। जय हिंद!”
79th Independence Day Speech: क्या होंगे भाषण के मुख्य बिंदु?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 79th Independence Day के भाषण में पीएम मोदी
- विकसित भारत के विज़न पर ज़ोर देंगे
- युवाओं और स्टार्टअप्स को नई योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं
- महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ी नई पहल का ऐलान कर सकते हैं
- विदेश नीति पर मजबूत संदेश देंगे
- आतंकवाद और नक्सलवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति दोहराएंगे
#WATCH | PM Narendra Modi says, “Today, I urge the young scientists, talented youth, engineers, professionals and all departments of the Government that we should have our jet engines for our own Made in India fighter jets.”
Video: DD pic.twitter.com/FEjtAqvktt
— ANI (@ANI) August 15, 2025
विदेश नीति पर नजर
राजनीतिक जानकारों की नजर इस बात पर भी होगी कि मोदी विदेश नीति को लेकर क्या संकेत देते हैं। फिलहाल भारत और अमेरिका के रिश्तों में कुछ खिंचाव देखने को मिल रहा है, खासकर तब जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में मध्यस्थता करने का दावा किया और भारतीय उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाया। इन हालात में, पीएम मोदी अपने संबोधन में भारत की कूटनीतिक रणनीति को लेकर कोई बड़ा बयान दे सकते हैं।
वहीं इस समय संसद का मानसून सत्र भी जारी है, जिसे विपक्ष के विरोध और व्यवधान ने बार-बार रोका है। विपक्ष ने चुनावी अनियमितताओं और बिहार की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की मांग की है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोदी इन आरोपों का जवाब देते हैं।
पाकिस्तान और नक्सलवाद पर फिर गरज सकते हैं पीएम मोदी
गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस भाषणों में हमेशा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और नक्सलवाद पर कड़ा रुख अपनाते रहे हैं। इस बार भी उम्मीद है कि वे इन दोनों मुद्दों पर सख्त संदेश देंगे और देश की सुरक्षा नीति को और मजबूत करने के संकेत देंगे। खास बात यह है कि पीएम ने Independence Day 2025 Speech के लिए देशवासियों से सीधे सुझाव मांगे हैं, जिससे यह संबोधन जनता की भावनाओं और जमीनी हकीकत से जुड़ा हुआ नजर आ सकता है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं… पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है…हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं। सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे…”… pic.twitter.com/oD12FXILQP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
लाल किले से जुड़ी है ऐतिहासिक परंपरा
भारत में हर साल 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाले साल की योजनाओं और संकल्पों का एलान होता है। आज 79th Independence Day पर यह परंपरा और भी खास है। देशभर में जश्न का माहौल है—दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु की सड़कों से लेकर इमारतों तक तिरंगे की रोशनी छाई हुई है। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा है।