1 जुलाई से होने वाला है टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब बिना आधार के नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, जानिए रेलवे का नया आदेश और टिकट बुकिंग से जुड़े नए नियम

2
Indian Railways New Ticket Booking Rule Details

Indian Railways New Ticket Booking Rule: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होगा। इस नए सिस्टम के अंतर्गत तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर कई नियमों को बदला गया है। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य आम यात्रियों को अधिक पारदर्शिता और सुविधा देना है।

Indian Railways New Ticket Booking Rule: अब वेटिंग लिस्ट में नहीं जाएगा तत्काल टिकट

भारतीय रेलवे के नए नियमों के अनुसार अब से तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक करने पर वेटिंग लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी अगर तत्काल कोटा भर चुका है, तो बुकिंग ही नहीं होगी — इससे यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी। यह बदलाव उन लोगों के लिए राहतभरा है, जिन्हें टिकट की स्थिति को लेकर असमंजस रहता है। यह स्पष्टता यात्रियों को वैकल्पिक योजना बनाने का समय भी देगी।

नए Tatkal rules में आधार और OTP से होगा बुकिंग

रेलवे द्वारा जारी नई Tatkal बुकिंग प्रक्रिया के तहत अब केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। बुकिंग की प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी जब OTP वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। यही नहीं, रेलवे के PRS काउंटर और अधिकृत एजेंटों को भी OTP से वेरिफाई होना जरूरी होगा। इससे फर्जी बुकिंग, दलालों की गतिविधियों और बॉट्स के ज़रिए टिकट कब्जाने जैसी समस्याओं पर लगाम लगेगी।

ये भी पढ़ें: अब मात्र 2.5 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून तक का सफर, जानिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें

एजेंटों पर लगेगी समयबद्ध रोक

रेलवे ने टिकट दलालों और एजेंटों की मनमानी रोकने के लिए एक और सख्त कदम उठाया है। बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट तक अब कोई एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेगा।

  • AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक रहेगा।
  • Non-AC क्लास के लिए यह प्रतिबंध 11:00 से 11:30 बजे तक लागू होगा।

बता दें की रेलवे के इस फैसले से आम यात्रियों को टिकट बुकिंग में ज्यादा न्यायसंगत अवसर मिलेंगे।

क्यों जरूरी था रेलवे का नया आदेश?

हर साल लाखों यात्री तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एजेंट और ऑटोमेटेड स्क्रिप्टिंग टूल्स की वजह से टिकट चंद सेकंड्स में भर जाते हैं। यह व्यवस्था आम लोगों के साथ अन्याय करती रही है। ऐसे में रेलवे का नया तत्काल टिकट नियम परिवर्तन एक आवश्यक और स्वागतयोग्य सुधार है।

ये भी पढ़ें: अब मात्र ₹3000 में पूरे साल करीये टोल फ्री यात्रा, जानिए केंद्र सरकार का नया टोल नियम

अब जब कि Indian Railways new ticket booking rule आधार और OTP पर आधारित होगा, इससे बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और बॉट्स या फर्जी आईडी से टिकट लेने वालों पर रोक लगेगी। साथ ही, IRCTC जैसे पोर्टलों पर अब हर बुकिंग एक सुरक्षित डिजिटल प्रक्रिया के तहत होगी।

आम यात्री के लिए बड़ा फायदा

रेलवे द्वारा किया गया ये तत्काल टिकट नियम परिवर्तन न केवल बदलाओ दिखाता है, बल्कि यह दिखाता हैं कि रेलवे अब अधिक यात्रियों-केंद्रित, पारदर्शी और डिजिटल बन रहा है। इन नए नियमों से सबसे बड़ा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो समय पर बुकिंग करना चाहते हैं, लेकिन अब तक बिचौलियों की वजह से वंचित रह जाते थे।

ये भी पढ़ें: नई पेंशन नीति में हुवा बड़ा बदलाव, अब गलती की तो पेंशन और ग्रेच्युटी दोनों पर लग सकती है रोक!

लिहाजा यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका IRCTC खाता आधार से लिंक हो और OTP वेरिफिकेशन सक्षम हो। तभी आप 1 जुलाई 2025 के बाद बिना किसी रुकावट के तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप और  WhatsApp चैनल से  — जय जगदंबा न्यूज – सच दिखाने का संकल्प

और पढ़ें…

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “1 जुलाई से होने वाला है टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब बिना आधार के नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, जानिए रेलवे का नया आदेश और टिकट बुकिंग से जुड़े नए नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ahiyapur Triple Murder Case: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लंबे समय से फरार चल रहा घटना का बड़ा आरोपी हुवा गिरफ्तार

Fri Jun 20 , 2025
Ahiyapur Triple Murder Case: बक्सर जिले के चर्चित अहियापुर तिहरे हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपियों में से एक उमेश यादव को गुरुवार को स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी […]
Ahiyapur Triple Murder Case News

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar