Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो 3 अक्टूबर का करीए इंतजार। Apple लाने वाला है Heavy Discount वाला Festive Offer

2
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।

Iphone Offer: अगर आप भी IPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 3 अक्टूबर तक रुक जाइए। दरसल 3 अक्टूबर या उसके बाद IPhone खरीदने पर आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। Apple 3 अक्टूबर को अपने IPhone पर फेस्टिवल ओफर की घोषणा करेगा। फिलहाल Apple ने इन offers को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। यानी इन्हें पूरी तरह सिकरेट रखा गया है।

Iphone Offer: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी Apple IPhone को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारी बात मानिये और 3 अक्टूबर तक रुक जाइए। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों, तो आपको बता दे की 3 अक्टूबर या उसके बाद IPhone खरीदने पर आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। दरसल Apple ने हाल ही में जानकारी साझा कि है, जिसके मुताबिक वह 3 अक्टूबर को अपने IPhone पर Festive Offer की घोषणा करेगा। बता दे कि फिलहाल एप्पल कंपनी ने इन offers को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। यानी इन्हें पूरी तरह सिकरेट रखा गया है।

Iphone Offer: Apple ला रही अपने हर प्रोडक्ट पर खास ऑफर

Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।

आपको बता दे कि पिछले साल त्योहारों के दौरान एप्पल ने अपने नये आईफोन 15 सीरीज पर फेस्टिव ऑफर के तौर पर ₹6000 तक का बैंक डिस्काउंट, ट्रेड इन डील्स और नो इंटरेस्ट इएमाइ प्लान जैसे ऑफर पेश किया था। जिसके बाद एप्पल द्वारा लांच किये गये उसके आईफोन 16 सीरीज पर भी ऐसे ही ऑफर मिलने का उम्मीद है। बता दें कि आईफोन 16 के अलावा एप्पल अपने बाकी पुराने प्रोडक्ट जैसे आईपैड, Mac’s और एप्पल वॉचेस, पुराने सिरीज़ के आइफोन व अन्य कुछ प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट और अन्य कुछ खास ऑफर प्रेस कर सकती है।

IPhone 16 series Offer: IPhone 16 पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर

Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।

आपको बता दो एक वर्तमान में एप्पल American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से खरीदे जाने वाले आईफोन 16 series पर ₹5000 बैंक डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कस्टमर अपने पुराने आईफोन पर ट्रेड इन डील्स के जरिए नये आईफोन की खरीद पर अच्छा खासा एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। बता दे की एप्पल फिलहाल नये आईफोन की खरीद पर 3 और 6 महीने तक नो इंटरेस्ट EMI प्लान भी अवेलेबल करवा रही है। जबकि फेस्टिवल ऑफर्स के दौरान नो इंटरेस्ट EMI 12 और 24 महीने तक मिलती है।

IPhone 15 series Offer: IPhone 15 पर भारी डिस्काउंट

Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।

बता दें कि IPhone 16 Series के लॉन्च होने के बाद एप्पल ने IPhone 15 और इससे पुरानी जनरेशन के फोन की कीमत पर भी डिस्काउंट दे रही है। दरसल अभी अगर आप एप्पल की पुरानी Series के फोन को खरीदने जाते हैं तो पहले तो उनके किमतो में आपको डिसकाउंट देखने को मिलेगा, इसके साथ ही उन आईफोन की खरीद पर ₹4000 तक का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा। बता दे की IPhone 15 और IPhone 15 Plus की खरीदारी पर आपको ₹4000 का डिस्काउंट मिल रहा है । जबकि आईफोन 14 और 14 प्लस सीरीज पर कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर आप ₹3000 तक का Discount पा सकते हैं।

Iphone Offer’s on Amazon & Flipkart: Amazon और Flipkart पर मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर

Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो थोडे दिन और करीए इंतजार।

अब अगर बात करें ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी Amazon और Flipkart पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में तो बता दें की दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर, ओल्ड सिरीज आईफोन डिस्काउंट प्राइस मिल रहे हैं। जहाँ Flipkart Big Billion Days Sale में आईफोन 15 ₹54999, आईफोन 15 प्लस को 64999, आईफोन 15 प्रो को 99999 रुपए और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 119999 में अवेलेबल है। वहीं अगर अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल  कि बात करें तो यहाँ बंद हो चुके आईफोन 13 को ₹39999 में बेचा जा रहा है। इसके अलावा अन्य मॉडल्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन पर बैंक डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। ऐसे में अगर आप 3 अक्टूबर तक रुकते हैं तो शायद आपको मौजूदा डिस्काउंट और ऑफर्स की तुलना में ज्यादा छूट और बेहतरीन डिस्काउंट मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Network Issue: अगर आप भी अपने phone के network से हैं परेशान तो करिये ये test। Internet से लेकर sim port करने कि मिलेगी जानकारी।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो 3 अक्टूबर का करीए इंतजार। Apple लाने वाला है Heavy Discount वाला Festive Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम आदमी पर महंगाई की पड़ी एक और मार! एक्सप्रेसवे पर लगने वाला Toll Tax होगा महंगा

Sun Sep 29 , 2024
Toll Tax: आम आदमी पर एक के बाद एक लगातार महंगाई की मार पडती जा रही है। दरसल मोबाइल फोन के रिचार्ज में इजाफा, इसके बाद खाने के तेल महंगे और अब टोल टैक्स कि किमतों को लेकर बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। आपको बता दें कि टोल टैक्स […]
Toll Tax: authority-to-increase-toll-tax-on-expressway

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar