दिवाली से पहले Jio ने लॉन्च किया ₹349 वाला Gold Plan, मिलेगा 2GB डाटा और मुफ़्त सोना समेत ढेरों फायदे

दिवाली से पहले Jio ने लॉन्च किया ₹349 वाला Gold Plan, मिलेगा 2GB डाटा और मुफ़्त सोना समेत ढेरों फायदे

Jio Offer: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने नया Jio 349 Gold Plan लॉन्च किया है, जो किफायती कीमत में ढेरों बेनिफिट्स लेकर आया है। बता दें, यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो फास्ट इंटरनेट, फ्री कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स एक साथ चाहते हैं।

Jio 349 Gold Plan में क्या है फायदा

Reliance Jio ने अपने ₹349 वाले Gold Plan में कई शानदार फायदे शामिल किए हैं जो इसे बाकी रीचार्ज प्लानों से अलग बनाते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। कंपनी ने इस प्लान में एक एक्सक्लूसिव फीचर भी जोड़ा है। जिसमे Jio Finance App के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करने पर 2% एक्स्ट्रा बोनस।

यानी अब अगर कोई यूजर Jio Gold में इन्वेस्ट करता है, तो उसे Reliance Jio की तरफ से अतिरिक्त रिवार्ड मिलेगा। इस बेनिफिट को पाने के लिए बस +91-8010000524 पर एक मिस्ड कॉल देना होता है। बता दें कि डिजिटल गोल्ड निवेश आज के समय में एक सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प बन चुका है, खासकर फेस्टिव सीजन में जब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में Jio का यह ऑफर न सिर्फ मोबाइल रीचार्ज बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का भी मौका देता है।

ये भी पढ़ें: अब घर बैठे बदलें अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर, जानें पूरी प्रक्रिया और फ्री अपडेट ऑफर

एक साथ एंटरटेनमेंट और स्मार्ट होम का मिलेगा मज़ा

गौरतलब है कि Reliance Jio अपने स्मार्ट होम सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी दे रहा है। यह ऑफर नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए है। इस ट्रायल में यूजर होम इंटरनेट, स्मार्ट डिवाइस और एंटरटेनमेंट सर्विसेज का एक्सपीरियंस ले सकता है।

जो यूजर्स एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, उनके लिए Jio ने इस प्लान को और भी मजेदार बना दिया है। Jio 349 Gold Plan में यूजर्स को JioHotstar का 3 महीने का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। अब क्रिकेट, मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं।

Jio AICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज

डेटा स्टोरेज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी Jio AICloud पर 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है। इसमें यूजर अपनी फोटो, वीडियो, फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित तरीके से सेव कर सकता है और किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत पर मंडरा रहा है नया खतरा, अमेरिका देने जा रहा है पाकिस्तान को घातक AMRAAM Missile

किन यूजर्स के लिए यह प्लान है फायदेमंद?

खास तौर पर देखें तो ₹349 के इस प्लान में कॉलिंग, डाटा, SMS, OTT, स्टोरेज और इन्वेस्टमेंट तक के फायदे एक साथ मिल रहे हैं। ऐसे में यह Jio का Gold Plan उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकता है जो कम खर्च में ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें