Kia Carens Gravity: नमस्कार दोस्तों, दक्षिण कोरिया कि वाहन निर्माता कंपनी किया, इन दिनों भारत में काफी धुम मचा रही है। वहीं इस बीच हमारे भारत देश में किया कि गाडियों के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गयी। अब आगे बात करें उस खबर की तो आपको बता दे की काफी इंतजार कराने के बाद अब किया ने अपने प्रिमियम 7-सीटर कार Kia Carens के Gravity Edition को डीलरों के पास डिलीवर करना शुरू कर दिया है। बता दें कि साउथ कोरियाइ कंपनी किआ ने हाल ही में भारत में अपने गाड़ी मोडल सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस समेत अपने 20 लाख रुपये तक के मॉडलों का ग्रैविटी एडिशन लॉन्च किया था। जिनमें से बजट फ्रेंडली गाडियों के रूप में अब किया कि तरफ से Carens के नए ग्रैविटी वैरिएंट का नाम सामने आ रहा है।
Kia Carens Gravity कि किमत
बता दें कि कि किया कैरेंस (Carens) के नए ग्रैविटी एडिशन (Gravity Edition) को 12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की सुरूवाती कीमत पर पेश किया गया है। जो कि 7 सिटर कार सेगमेंट में एक बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ कई सानदार फीचरों से लैस कार है। अब जैसा कि आकर भारत में किया के डिलरों के शोरूम में पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में चलिए अब हम आपको इस गाड़ी की कुछ खास विशेषताएं बताते हैं जिससे कि आपको गाड़ी खरीदने से पहले सही फैसला लेने में मदद मिल सकेगा।इसके अलावा आपको इस गाड़ी के खासियत से अवगत कराने से आपके मन में Carens के नए ग्रैविटी एडिशन को लेकर कोइ सवाल होगा, उसका भी जवाब आपको मिल जाएगा।
Kia Carens Gravity में क्या है खास
बता दें कि किया के कैरेंस ग्रैविटी (Kia Carens Gravity) को इसके प्रीमियम (O) वैरिएंट के ऊपर पोजीशन दिया गया है। दरसल कैरेंस के ग्रैविटी एडीसन में प्रीमियम (O) वैरिएंट से हटकर इसमें तीन पावरट्रेन ऑप्शन दिये गये हैं। इसके अलावा ग्रैविटी एडीसन में आपको कयी अतिरिक्त फीचर्स के साथ इसके आगे के डोर पर ग्रैविटी बैज शामिल मिलता है। आपको बता दें कि कैरेंस के ग्रैविटी एडीसन में डैश कैमरा, सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, फॉक्स लेदर सीट्स, एलईडी रीडिंग लैंप, लेदरेट डोर सेंटर और आर्मरेस्ट जैसे कई बेहद खास फीचर्स मिलते हैं। जो कि इस कार को बजट फ्रेंडली के साथ एक प्रीमियम फिल देने वाला कार भी बनाता है। आपको बता दें कि अगर आप kia के नए कार्निवल को खरिदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 16 सितंबर 2024 से सुरू हो चुकी है, जिसके लिए इच्छुक ग्राहक 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं।
कैसा है Kia Carens Gravity का दिल
अब अगर बात करें इस गाड़ी के दिल यानि इंजन के बारे में, तो यहाँ आपको बता दे किया कैरेंस के ग्रैविटी (Carens Gravity) में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन सामिल है। इसके अलावा कैरेंस के ग्रैविटी एडिसन में TGDi पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स मिलता है। जबकि बाकी के दो वैरिएंट यानि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन रेगुलर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं। बता दें कि इस कार में आपको चारों चक्कों में डीस्क ब्रेक मिलता है। वहीं इस गाड़ी में आपको 7 कलर ओपसन मिल सकते हैं। जिनमें स्पार्कलिंग सिल्वर, प्यूटर ऑलिव, क्लियर व्हाइट, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और ग्रेविटी ग्रे सामिल है।
2 thoughts on “Kia Carens Gravity: अगर आप खरिदना चाहते हैं कम बजट में 7-सीटर कार। तो Swift के बजट में पेश है Kia कि ये कार”