खत्म होने वाला है इंतजार, बस कुछ दिनों में खुल रहा है दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG का IPO; 11,500 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

खत्म होने वाला है इंतजार, बस कुछ दिनों में खुल रहा है दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG का IPO; 11,500 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

LG Electronics IPO: अगर आप शेयर बाजार में निवेश के नए मौकों की तलाश में हैं, तो ऑक्टोबर का महीना आपके लिए बड़ी खबर लेकर आया है। दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी LG की भारतीय शाखा, LG Electronics India, जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाली है। बता दें कि कंपनी के इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की शुरुआत ऑक्टोबर के पहले हफ्ते से हो सकती है और ये साल 2025 का तीसरा सबसे बड़ा लिस्टिंग ऑफर साबित हो सकता है।

LG Electronics IPO: अक्टूबर में धमाकेदार एंट्री की तैयारी

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों जबर्दस्त हलचल देखने को मिल रही है और इसी बीच LG Electronics India ने निवेशकों के लिए बड़ी खबर दे दी है। कंपनी को अपने मेगा आईपीओ के लिए SEBI से अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिससे इसके अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले साल दिसंबर में जब कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए थे, तब इसका वैल्यूएशन करीब 15 अरब डॉलर (1.25 लाख करोड़ रुपये) आंका जा रहा था।

लेकिन मौजूदा बाजार हालात को देखते हुए यह घटकर लगभग 9 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रुपये) रह गया है। इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी 15% हिस्सेदारी यानी 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। अगर LG Electronics IPO मौजूदा आकार में आता है, तो यह 2025 का तीसरा सबसे बड़ा IPO होगा, HDB फाइनेंशियल और हेक्सावेयर के बाद। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इश्यू मिड और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए दमदार रिटर्न का मौका दे सकता है।

ये भी पढ़ें: boAt IPO: ऑडियो और स्मार्टवॉच मार्केट के सबसे बड़े भारतीय ब्रांड को मिली SEBI की मंजूरी, अब स्टॉक मार्केट में करेगा एंट्री

क्या है आईपीओ में देरी की वजह?

बता दें की भारतीय शेयर बाजार में LG Electronics IPO पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल से चल रहा था। सेबी ने इस योजना को मार्च महीने में ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाजार में अस्थिरता के चलते लिस्टिंग को टाल दिया गया था। लेकिन गुरुवार को सेबी की हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी जल्द ही डेट अनाउंस कर सकती है।

गौरतलब है की सितंबर में 25 से ज्यादा कंपनियों ने मेनबोर्ड पर लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है, जो पिछले 30 साल में रिकॉर्ड है। अनुमान है कि इन आईपीओ से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाई जाएगी। निवेशकों की नजर अब सिर्फ LG इंडिया पर नहीं, बल्कि टाटा कैपिटल, NSE, हीरो फिनकॉर्प और PhonePe जैसी दिग्गज कंपनियों पर भी है।

खास बात यह है कि एसएमई सेक्टर भी पीछे नहीं है और अक्टूबर की शुरुआत तक करीब 50 छोटे आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने वाले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आया है, लेकिन सही वैल्यूएशन और रिस्क मैनेजमेंट बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: निवेशकों के लिए बड़ा मौका! इस महीने 12+ कंपनियां ला रही हैं IPO, ₹10,000 करोड़ जुटाने का है टारगेट

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें