Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद छोड़ने का किया घोषणा। RG Kar hospital के मारे गए डॉक्टर के लिए मांगा न्याय।

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee announced her resignation from the post

Mamta Banerjee: नमस्कार दोस्तों। गुरुवार यानि आज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “लोगों की खातिर” पद छोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने RG Kar hospital के मारे गए डॉक्टर के लिए न्याय की इच्छा व्यक्त की है। बता दें कि ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “मैं उन बंगाली लोगों से माफी मांगती हूं जिन्होंने सोचा था कि आरजी कर गतिरोध आज खत्म हो जाएगा। जूनियर डॉक्टर नबन्ना पहुंचे, लेकिन उन्होंने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया। मैं उनसे अपने काम पर लौटने के लिए कहती हूं।”

https://x.com/ANI/status/1834234217158602909?t=yfdNN2HI6ha7wZbZynqNVQ&s=19

गंभीर चोटों के साथ पाया गया 31 वर्षीय डॉक्टर का शरीर

बता दें कि यह बैठक अपने सहकर्मी की मौत से संबंधित मामले से निपटने के लिए डॉक्टरों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए निर्धारित की गई थी। जब 9 अगस्त को 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर का शरीर गंभीर चोटों के साथ पाया गया, तो चिकित्सा समुदाय नाराज हो गया। इससे राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जिससे सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से बाधित हो गईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो सहानुभूति पूर्ण लेकिन स्पष्ट रूप से नाराज थीं, उन्होंने  कहा कि वह गतिरोध को नजर अंदाज करने और प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों को माफ करने को तैयार हैं।

हमारा कर्तव्य है कि हम अपने छोटों को माफ कर दें

ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कार को लेकर बने गतिरोध को तोड़ने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत की तीन कोशिशें कीं. मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं कि वहां न आकर हमें दो घंटे तक इंतजार कराने के लिए मैं उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराऊंगी। चूँकि वरिष्ठ होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने छोटों को माफ कर दें, मैं उन्हें माफ कर दूँगी,” बनर्जी ने टिप्पणी की।

खबरें और भी