Manba Finance IPO: आज खुल रहा है फाइनेंस सेक्टर का एक और IPO। 150 करोड़ की कंपनी के लिए निवेशकों में है भारी उत्साह।

1
manba finance ipo

Manba Finance IPO: 23 सितंबर 2024 को एक मेन लाइन IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का नाम मनबा फाइनेंस है। ये आईपीओ काफी छोटे साइज का होने वाला है। ये आईपीओ 3 दिनों के लिए खुलेगा। आप लोग 23 सितंबर से 25th सितंबर तक कुल 3 दिन इस आईपीओ में एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। 26 तारीख को अलॉटमेंट लिस्ट आएगा। और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Manba Finance IPO: नमस्कार दोस्तों, सोमवार यानि 23 सितंबर 2024 को एक मेन लाइन का IPO खुलने जा रहा है। वही जिस कंपनी का आईपीओ आने वाला है उसका नाम मनबा फाइनेंस है। बता दें कि ये IPO काफी छोटे साइज का होने वाला है। जो आप लोग को धमाकेदार प्रॉफिट दे सकता है। बता दें कि ये ipo 3 दिनों के लिए खुलेगा। यानि आप लोगों को यहां पर 23 सितंबर से 25th सितंबर तक कुल 3 दिन का टाइम मिलेगा इस आईपीओ में एप्लीकेशन को फाइल करने के लिए। जिसके बाद 26 तारीख को इस आईपीओ का अलॉटमेंट लिस्ट आ जाएगा। वहीं अगर बात करें इसके लिस्टिंग कि तो इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होने वाली है। अब जैसा कि ये मेन लाइन का आईपीओ होने वाला है ऐसे में इसकी लिस्टिंग nseऔर bse यानि दोनों एक्सचेंज पे होगी

Manba finance IPO detail

Manba finance की IPO में प्राइस पर शेयर जो रखा गया है वो ₹120 है और इसके IPO में जो लोट साइज निर्धारित किया गया है वो 125 शेयर का सिंगल लोट है। यानि अगर आपको इस आईपीओ में एक लोट के लिए रिटेल कैटेगरी में अप्लाई करना होगा जिसके लिए ₹15000 का इनवेस्टमेंट करना होगा। बता दें कि कोर्ड भी व्यक्ति आईपीओ में रिटेल कैटेगरी में एक लॉट से ज्यादा की एप्लीकेशन फाइल नहीं करेगा। क्योंकि अगर आप को यहां पर  अलॉटमेंट मिलती है तो केवल एक लॉट ही मिलेगी या फिर हो सकता है वो भी ना मिले। बता दें कि आप लोग यहां पर 1 लॉट के लिए एप्लीकेशन फाइल करो या  13 लॉट के लिए, उसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। मुलत: अगर आपको अलोटमेंट मिलनी है तो केवल एक लॉट ही मिलेगी या फिर वो भी नहीं मिलेगी।

Manba finance IPO category

अब अगर आपको ज्यादा क्वान्टीटी में खरिदारी करना है तो आप HNI कैटेगरी में जा सकते हैं। जहाँ आपको 14 लॉट के लिए एप्लीकेशन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको ₹2,10,000 निवेश करना होगा। जिसके बाद आपको अगर अलॉटमेंट मिलती है तो 14 लॉट की अलॉटमेंट मिलेगी। मगर गौर करने वाली बात है कि HNI कैटेगरी में आपको अलॉटमेंट मिलने कि उम्मीद कम है। अब यहाँ आपको पहले बता दें कि हम बात कर रहे हैं स्मॉल HNI कैटेगरी कि। जिसमें इस कोटा का साइज पूरे आईपीओ का केवल 5% होता है। यानि अगर इस आइपियो कि बात करें तो पूरे 150 करोड़ में से खाली 5% कोटा HNI वालों के  लिए रखा जाएगा। जबकि रिटेल कैटेगरी में तकरीबन 35% के आसपास का कोटा रखा जाएगा।

क्या करती है Manba finance

अब अगर बात करें कि कंपनी करती क्या है, तो मनबा फाइनेंस लोन प्रोवाइड करने का काम करती है। दरसल ये एक फाइनेंस कंपनी है जो अपने ग्राहकों को किसी प्रकार के गाड़ी खरीदने के लिए, यूज्ड कार्ड खरीदने के लिए और स्मॉल बिजनेस खरीदने या स्टार्ट करने के लिए लोन देती है। अगर उदाहरण के तौर पर देखें तो जो काम यहां पर नॉर्थ आर्क कैपिटल करती है, वही काम मनबा फाइनेंस भी करती है। और नॉर्थ आर्क से भी अवगत नहीं है तो मानिये कि ये कंपनी लगभग वही काम करता था जो बजाज हाउसिंग फाइनेंस करता था। हालांकि इस कंपनी को बजाज फाइनेंस के टक्कर का कंपनी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि बजाज हाउसिंग फाइनेंस मुख्य तौर पर घर खरीदने के लिए लोन देता है। जबकि मनबा फाइनेंस अपने ग्राहकों को स्मॉल बिजनेस के लिए लोन देती है।

आने वाले समय में Manba finance का growth

बता दें कि फाइनेंस सेक्टर हमारे भारत में काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। दरसल यहाँ इतना ज्यादा पॉपुलेशन हो चुकी है की आज की डेट में लोन कि रिक्वायरमेंट लगभग देश के 70% लोगों को हैं। अब चाहें वो गाड़ी खरीदें, या घर खरीदना हो या फिर घर बनवाना हो। कुछ लोग अपने पर्सनल नीड्स को पुरा करने के लिए भी लोन लेते हैं। ऐसे में Manba finance का आने वाले समय में growth काफी तेजी से होने का पुरा उम्मिद है। अब कुछ लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या लोन लेना सही है। तो ऐसे में आपको बता दें कि लोन लेने में कोइ बुराई नहीं है। अगर आपको कोइ महत्वपूर्ण कार्य कि सुरूवात करना हो और आप इस बात में सक्षम हैं कि लिए गए लोन को किस्तों में चुका सकते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप अगर लोन लेना चाहें तो ले सकते हैं। जिस से कि आप का काम भी हो जाएगा और आप धीरे-धीरे उसकी EMI चुका सकते हैं।

Manba Finance GMP

अब अगर इस कंपनी के प्रॉफिट कि बात करें तो साल 2022 में Manba finance ने तकरीबन 9 करोड़ के आसपास का प्रॉफिट दर्ज किया था। जो कि अब बढकर 31 करोड़ के आसपास आ चुका है। यानि ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी हर साल 30 से 40% के आसपास ग्रोथ दिखा रही है। जो इस कंपनी के लिए बेहद पोजिटिव बात है। वहीं आगे अगर IPO के GMP की यहां पर बात करें तो फिलहाल इस कंपनी का GMP लगभग ₹60 के आसपास का चल रहा है। जिसका मतलब है कि अगर  आप को एक भी लॉट की अलॉटमेंट मिल जाती है तो आप लोग का प्रॉफिट 7000 के आसपास का बनेगा। जो कि आप लोग की ROI पे ऑलमोस्ट 50% का होगा। जो कि एक सानदार रिटर्न माना जाता है।
Vodafone Idea : सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से बर्बाद हुवा वोडाफोन आईडिया! देखिए क्या है कंपनी पर एक्सपर्ट्स की राय।

Manba Finance Listing Price

अब अगर Manba finance के IPO कि listing price की बात करें, तो इस कंपनी कि लिस्टिंग तकरीबन ₹180 के आस पास देखने को मिल सकती है। फिलहाल अगर देखा जाए तो मनबा फाइनेंस के ipo में कोई बुराई नहीं है। यानि अगर आप इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहे तो बिलकुल टेन्शन फ्री हो कर कर सकते हैं। अब यहां गौर करने वाली बात यह है कि आईपीओ की लिस्टिंग के लिए कुछ चीजें मार्केट के ऊपर भी डिपेंड करती है, कि मार्केट कैसा परफॉर्म कर रहा है। और आजकल एक ट्रेंड आ गया है कि जब किसी IPO का अलॉटमेंट आउट होता है तब GMP में गिरावट होना स्टार्ट हो जाता है। मगर कंपनी के हिसाब से बात करें तो फिलहाल इस आईपीओ में कोइ दिक्कत की बात नहीं है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Manba Finance IPO: आज खुल रहा है फाइनेंस सेक्टर का एक और IPO। 150 करोड़ की कंपनी के लिए निवेशकों में है भारी उत्साह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj ka Rashifal: आज किस राशि के जातकों को मिलेगा सरकारी लाभ। और किसको रखना होगा सेहत का ख्याल।

Mon Sep 23 , 2024
Aaj ka Rashifal: आज के राशिफल में हम बात करेंगे कि आपके राशिफल के अनुसार आपका दिन कैसा बितेगा। आज है तारीख 23 सितंबर 2024, दिन सोमवार। अश्विन मास चल रहा है कृष्ण पक्ष है। आज दोपहर 1:50 बजे तक षष्ठी तिथि रहेगी। फिर सप्तमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। रात […]
Rashifal

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar