अब भारत में बनेगी मर्सिडीज की अल्ट्रा-लक्जरी कार Maybach GLS, 42 लाख रुपये सस्ती होगी SUV

अब भारत में बनेगी मर्सिडीज की अल्ट्रा-लक्जरी कार Maybach GLS, 42 लाख रुपये सस्ती होगी SUV

Maybach GLS India Production: भारत में अल्ट्रा-लक्जरी कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मर्सिडीज-बेंज अब अपनी सुपर-प्रीमियम SUV Maybach GLS का प्रोडक्शन भारत में शुरू करने जा रही है, जिससे इसकी कीमत में सीधे 42 लाख रुपये की भारी कटौती होगी।

खास बात है की अमेरिका के बाहर भारत पहला ऐसा देश बनेगा, जहां इस लग्जरी SUV की लोकल असेंबली होगी। गौरतलब है कि इसी फैसले के साथ भारत मायबाख ब्रांड के टॉप ग्लोबल मार्केट्स में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कर चुका है।

भारत में क्यों शुरू हो रहा है Maybach GLS का प्रोडक्शन?

बता दें की मर्सिडीज-बेंज ने भारत को अब सिर्फ एक उभरता बाजार नहीं, बल्कि Maybach ब्रांड का मजबूत ग्लोबल हब मान लिया है। कंपनी के CEO संतोष अय्यर के अनुसार,

साल 2025 में भारत Maybach कारों के लिए दुनिया के टॉप 5 बाजारों में शामिल हो चुका है और यही बड़ी वजह है कि अब Maybach GLS Production को लोकल लेवल पर शुरू किया जा रहा है।

खास बात है की अमेरिका के बाहर भारत पहला ऐसा देश बनेगा, जहां इस अल्ट्रा-लक्जरी SUV की स्थानीय असेंबली होगी। हालाकी अब तक यह गाड़ी अमेरिका के अलबामा स्थित Tuscaloosa प्लांट से पूरी तरह इंपोर्ट की जाती रही है, लेकिन बढ़ती डिमांड ने मर्सिडीज को भारत में ही प्रोडक्शन शुरू करने के लिए मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च किया नया E-Class Verde Silver एडिशन, कीमत में ₹6 लाख तक बचत का मौका

42 लाख रुपये सस्ती होगी Maybach GLS

बता दें की मर्सिडीज की अल्ट्रा-लक्जरी SUV Maybach GLS अब भारत में लोकल प्रोडक्शन के साथ आमीर खरीदारों के लिए थोड़ी ज्यादा “रीचेबल” होने जा रही है। कंपनी के CEO संतोष अय्यर के अनुसार,

अभी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹3.17 करोड़ है, वही SUV अब लोकल असेंबली शुरू होते ही करीब ₹2.75 करोड़ में मिल सकती है। यानी ग्राहक को सीधे ₹42 लाख रुपये की बचत होगी।

हालाकी, भारत में प्रोडक्शन शुरू होने के बावजूद अमेरिका में Maybach GLS का निर्माण पहले की तरह जारी रहेगा और वहां के प्लांट को बंद नहीं किया जाएगा।

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Maybach मॉडल

बता दें की Maybach सीरीज में Maybach GLS SUV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है और इसकी वजह सिर्फ लग्जरी ब्रांड टैग नहीं, बल्कि इसका शानदार कंफर्ट, दमदार रोड प्रेजेंस और प्रीमियम फील है।

बिजनेस क्लास, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स, सेलिब्रिटी और बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट्स के बीच इस SUV की डिमांड तेजी से बढ़ी है और लोकल प्रोडक्शन शुरू होने के बाद इसकी बिक्री और मजबूत होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Rolls-Royce Phantom से लेकर Aston Martin तक, देखें राम चरण की करोड़ों की लग्ज़री कारों की लिस्ट

गौरतलब है कि अब भारत, चीन, अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के साथ Maybach कारों के टॉप-5 ग्लोबल मार्केट में शामिल हो चुका है, जो भारतीय लग्जरी ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कुछ साल पहले तक भारत को लग्जरी कारों का छोटा बाजार माना जाता था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

इसी भरोसे के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2026 में भारत में 12 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। हालाकी यूरो के मुकाबले रुपये की कमजोरी से लागत बढ़ी है, जिस वजह से लग्जरी कार मार्केट की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है।

पिछले साल मर्सिडीज की बिक्री का हाल

इसके बावजूद कंपनी ने 2025 में कुल 19,007 गाड़ियां बेचीं, जो भले ही पिछले साल से थोड़ा कम हों, लेकिन Top-End Luxury और Maybach सेगमेंट में मर्सिडीज की पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

Jai Jagdamba News Whatsapp