Nissan Gravite MPV: Triber से भी ज्यादा दमदार? नई 7-सीटर का डिजाइन देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Nissan Gravite MPV: भारतीय बाजार में वापसी को मजबूत बनाने के लिए Nissan अब बड़ा दांव खेलने जा रही है। SUV के बाद अब कंपनी एक नई 7-सीटर MPV पर काम कर रही है, जिसका नाम Nissan Gravite रखा गया है। खास बात है की इसका एक्सटीरियर डिजाइन आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है और यह Renault Triber पर आधारित होने के बावजूद बिल्कुल अलग पहचान बनाता दिख रहा है।
Nissan Gravite MPV का डिजाइन
Nissan ने Gravite MPV को ऐसा डिजाइन दिया है जो पहली नजर में ही SUV जैसा फील देता है और यही आज के भारतीय ग्राहकों को खूब भा रहा है। गौरतलब है की इसके फ्रंट में हनीकॉम्ब मेश वाली बड़ी ग्रिल, बीच में Nissan लोगो और बोनट पर उभरा हुआ ‘GRAVITE’ बैज इसे अलग पहचान देता है।
स्लिम LED DRLs को लाइट बार से जोड़ा गया है, जिससे गाड़ी का लुक और ज्यादा प्रीमियम लगता है, वहीं फ्लैट बोनट और उस पर बनी क्रीज इसे मजबूत स्टांस देती हैं। हालाकी साइड प्रोफाइल पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन पुल-टाइप डोर हैंडल, ऊंचे रूफ रेल्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स इसे फैमिली के साथ ट्रैवल के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं।
ये भी पढ़ें: Creta और Seltos की नींद उड़ाने आ रही है Nissan Tekton, मिलेगा दमदार 154hp इंजन, 360° कैमरा और धांसू डिजाइन
पीछे की ओर कनेक्टेड न होने वाली टेल लाइट्स के बीच पतली क्रोम स्ट्रिप, नीचे ‘GRAVITE’ की ब्रांडिंग और सादा लेकिन साफ-सुथरा बंपर डिजाइन मिलता है, जिसमें C-शेप एलिमेंट इसकी डिजाइन लैंग्वेज को पूरा करता है।
Nissan Gravite का इंटीरियर और फीचर
बता दें की Nissan ने फिलहाल Gravite के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन माना जा रहा है की इसे Renault Triber से ज्यादा प्रीमियम टच दिया जाएगा। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पुश-बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
आराम के लिए मैनुअल AC के साथ रियर वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है, जो इसे आम बजट MPV से अलग बनाते हैं।
सेफ्टी फीचर
सेफ्टी पर भी Nissan का पूरा फोकस दिखता है, क्योंकि इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा मिलने की संभावना है, जो फैमिली कार खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Panoramic Skyroof, Dolby Atmos और लग्जरी फीचर्स के साथ Mahindra XEV 9S भारत में लॉन्च, जानें कीमत और रेंज
Nissan Gravite का इंजन
बता दें की Nissan Gravite MPV में वही भरोसेमंद इंजन देखने को मिल सकता है जो Renault Triber में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है, जिससे सिटी ड्राइविंग आसान हो जाएगी। चर्चाएं यह भी हैं की बेहतर परफॉर्मेंस चाहने वाले ग्राहकों के लिए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन बाद में जोड़ा जा सकता है, जो इस MPV को और ज्यादा दमदार बना देगा।
कब लॉन्च होगी Nissan Gravite?
बता दें की Nissan Gravite MPV के भारत में जनवरी 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है, और आते ही यह फैमिली कार सेगमेंट में हलचल मचा सकती है। वहीं लॉन्च के बाद बाजार में इसका सीधा मुकाबला Renault Triber, Maruti Ertiga, Maruti XL6, Kia Carens और Kia Carens Clavis जैसी पहले से मजबूत 7-सीटर गाड़ियों से होगा।
ये भी पढ़ें: इस महीने Hyundai के गाड़ियों पर मिल रहा भारी छूट, IONIQ पर 7 लाख का फायदा
हालाकी मुकाबला आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह का डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी पैकेज Nissan Gravite में देखने को मिल सकता है, उससे यह एक दमदार विकल्प बनकर उभर सकती है। अगर कंपनी इसकी कीमत सही रखती है, तो Nissan के लिए यह MPV भारतीय बाजार में मजबूत वापसी का रास्ता खोल सकती है।