बक्सर में दरोगा पर जानलेवा हमला, पिता-पुत्र के झगड़े में बहा नीतेश कुमार का खून

Buxar Police Officer Attacked in clash between Father and Son

Buxar Police Officer Attacked: बिहार के बक्सर जिले के मलहचकियां गांव में गुरुवार रात एक पारिवारिक विवाद उस समय गंभीर मोड़ ले लिया जब बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। यह चौंकाने वाली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहाँ बक्सर पुलिस को घर के अंदर चल रहे विवाद की सूचना मिली थी।

Buxar Police Officer Attacked: दरोगा पर हुआ धारदार हथियार से हमला

सूचना मिलने पर दरोगा नीतेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि सेवानिवृत्त दरोगा जगमोहन चौधरी और उनके बेटे सत्येन्द्र चौधरी के बीच तनावपूर्ण माहौल है। जब पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की, तो सत्येन्द्र ने अचानक दरोगा नीतेश कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Buxar Police Officer Attacked
अस्पताल में भर्ती दरोगा नीतेश कुमार

हिरासत में लिया गया आरोपी, मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि

मलहचकियां गांव में पुलिस पर हमले के आरोपी सत्येन्द्र चौधरी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ और मेडिकल जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह घटना के वक्त नशे की हालत में था। बक्सर पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और दरोगा नीतेश कुमार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: SP शुभम आर्य की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप, क्या पुलिस थानों में चल रही थी अंदरूनी साज़िश?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सत्येन्द्र पहले भी घरेलू विवादों में शामिल रहा है। लिहाजा इस मामले नें बक्सर में बढ़ते नशे और पारिवारिक हिंसा की और लोगों को एक बार फिरसे सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिस पर गंभीर रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

क्या बक्सर में बढ़ रही है नशे की समस्या?

बक्सर में हाल ही की घटना जहां एक युवक ने पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया, यह संकेत देती है कि जिले में नशे की समस्या तेजी से पांव पसार रही है। मलहचकियां गांव में हुई यह घटना सिर्फ एक उदाहरण नहीं, बल्कि एक बढ़ते सामाजिक संकट की तस्वीर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खासकर युवा वर्ग शराब और नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रहा है, जिससे घरेलू हिंसा और अपराध में इजाफा हो रहा है। प्रशासन को अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि जनजागरूकता और पुनर्वास जैसे ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप और  WhatsApp चैनल से  — जय जगदंबा न्यूज – सच दिखाने का संकल्प

और पढ़ें…

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yogini Ekadashi 2025: 21 जून को मनाई जाएगी साल की सबसे चमत्कारी योगिनी एकादशी व्रत, जानिए पूजा विधि, महत्व और जीवन में इसके लाभ

Sat Jun 14 , 2025
Yogini Ekadashi 2025: आस्था से ओत-प्रोत योगिनी एकादशी 2025 इस बार शनिवार, 21 जून को मनाई जाएगी। यह तिथि हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को आती है। योगिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे श्रद्धा से करने पर न केवल […]
Yogini Ekadashi 2025 vrat rituals and spiritual worship

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar