Sign In
समाचार ऑटो टेक्नोलॉजी डिफेंस न्यूज़ धर्म नौकरी मनोरंजन राजनीति बिजनेस खेल अपराध

Online Shopping करने वाले हो जाएं सावधान। Big Billion Sale कि चक्कर में कहीं आपका बैंक अकाउंट नां हो जाए खाली

2
Online shopping

Online Shopping: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हमारे भारत में साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जिसके लिए तमाम तरह के समान से बाजार सज चुके हैं। वहीं इन त्योहारों को देखते हुए लगभग सभी कंपनियां साल के सबसे बड़े ऑफर्स लेकर आ चुकी हैं। जबकि दूसरी तरफ त्योहारों के मौके पर प्राइवेट हो या सरकारी, करमचारियों को सैलरी के साथ बोनस मिलना सुरू हो गया है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को उनके कार्ड पर भी भर भर के ऑफर्स आ रहे हैं। मुल रूप से देखा जाए तो किसी चीज का खरिदारी करने के लिए ये बिलकुल परफेक्ट टाइम है। और इसी मौके को देखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट और ऐसे ना जाने कितने छोटे-बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जो भर भर के ऑफर्स अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लाते हैं । जिसके तहत कई बार आप जब अपने फोन पर वीडियो देख रहे हों या फोन में कोई अन्य काम कर रहे हों, अचानक से आपको स्क्रीन पर कुछ ऑफर शो होने लगते हैं। अब ये ऑफर इतने लुभावने होते हैं कि हम उन्हें क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। मगर बता दे की ग्राहकों को असली सावधानी बरतने की जरूरत यहीं पर पड़ती है। क्योंकि साइबर ठग इन ऑफर्स के आड़ में लोगों को लूटने के लिए, तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं। यानी फिलहाल सबसे जरूरी काम है कि आपके स्क्रीन पर online shopping से जुड़े जो भी ad’s आते हों, उन ऐड्स पथ डायरेक्ट क्लिक कर शॉपिंग करने से बच्चे। यानि अगर आपको शॉपिंग करनी है तो Flipkart या Amazon के ऑफिसियल वेबसाइट पर डाइरेक्ट जाकर खरिदारी करें।

Ad’s पर Click और Account होगा खाली

अब आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर अवेलेबल रहते हैं। जिस वजह से ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियां भी सोशल मीडिया पर अपने ऐड्स ज्यादा से ज्यादा दिखाया करती हैं। यानी आप अपने फोन पर कोई भी चीज गूगल पे सर्च करो, या फिर Instagram, Facebook, Twitter या WhatsApp इस्तेमाल करो। तमाम तरह के offers आपको अपने स्क्रीन पर देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में स्कैमर्स भी इन ऐड्स के बीच, अपने फर्जी ऑफर्स के ऐड लगाकर लोगों को गुमराह करते हैं। बता दे की आए दिन कइ ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती है जिसमें स्कैमर, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट के फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को गुमराह करते हैं। यानि ठग Flipkart और अमेजॉन जैसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट के हुबहू फर्जी वेबसाइट बनाते हैं। जिन पर लोगों को किसी प्रोडक्ट कि किमत 80 से 90 प्रतिशत डिस्काउंट पर यानि अमेजॉन और Flipkart से भी सस्ते दिखाए जाते हैं। मगर अब असली सावधानी बरतने कि जरूरत यहीं पर पडने वाली है। क्योंकि असली ठगी उन लिंक से ही होती है जिन पर आप क्लिक करने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप जब भी Online shopping करें तो हमेशा Amazon या Flipkart के ओरिजिनल वेबसाइट से ही शॉपिंग करें। इसके अलावा अगर आपके फोन पर कोई डायरेक्ट लिंक आती है तो उसको भूल कर भी ना खोलें।

Flipkart और Amazon जैसे बन रहे हैं फर्जी वेबसाइट

अब जैसा कि हमने बताया कि ठग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे बिल्कुल हुबहू वेबसाइट तैयार करने लगे हैं, ऐसे में लोगों को असली और फर्जी वेबसाइट का पहचान करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान देना होगा। जिनमें से सबसे जरूरी है कि आप उन वेबसाइट पर online shopping करने से पहले यह चीज सुनिश्चित कर ले कि उनके वेबसाइट की शुरुआत में https लिखा है कि नहीं। दरअसल एचटीटीपीएस (HTTPS) में जो ‌”S” मौजूद होता है वह उस वेबसाइट कि सिक्योरिटी को दर्शाता है। यानि आप जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं वह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं। वहीं अब अगर आप ऐप के जरिए शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो पहली बार ऐप डाउनलोड करने से पहले हमेशा उसकी रेटिंग और उसपर लोगों द्वारा किए गए कमेंट जरूर पढ़ लें। आपको बता दे कि अगर किसी एप्लीकेशन (App) पर कम रेटिंग मौजूद है तो इसका मतलब है कि उसे एप्लीकेशन में कुछ कमी है इसका मतलब है कि हमें उसे इस्तेमाल करने से बचाना चाहिए।

 

Shopping के दौरान Online Payment से बचें

इन सब के बाद लोग इन दोनों सोशल मीडिया पर शॉपिंग करने के लिए काफी उतावले रहते हैं। दरसल हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर ऐसे offers देखने को मिलते हैं जिनमें कोइ प्रोडक्ट काफी सस्ते में खरीदने का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में हम में से काफी लोग, उन ऑफर्स को देखते हुए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। मगर यहां बता दे की सबसे ज्यादा सावधानी आपको इसी जगह पर बरतनी होती है। दरअसल भले ही आप ऑनलाइन कुछ भी खरीद रहे हो मगर कभी भी किसी सेलर को ऑनलाइन पेमेंट ना करें। अब अगर वह सच में सिंसियर और भरोसे मंद कंपनी, दुकानदार या कोई सेलर होगा तो वह आपको कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन जरूर देगा। जिसमें आप सामान अपने घर तक मंगवा कर उसे जांच परख कर उसके बाद उसकी पेमेंट कर सकते हैं। और ऐसी स्थिति में आपके साथ ठगी होने का चांस काफी हद तक काम होता है। यहां उन्हें सेलर से डायरेक्ट सामान की खरीदारी करने का ऑप्शन मिलता है। तमाम तरह का ऑफर्स लेकर वहां से खरीदारी करना शुरू कर देते हैं।

प्रोडक्ट डिलीवरी को लेकर होता है स्कैम

बता दें कि इ-कॉमर्स से जुड़ा एक और स्कैम डिलीवरी को लेकर काफी देखा गया है। जिसमें कई बार अचानक से कोई शख्स आपके घर पर आता है और पार्सल आपको देकर पैसे मांगता है। मगर जब आप कहेंगे कि आपने कोई Online shopping किया ही नही या सामान मंगवाया ही नहीं है, तब डिलीवरी मैन आपको अपने सीनियर से बात कराने लगता है। जिस दौरान सीनियर कोइ और नहीं, बल्कि उस गिरोह का दूसरा व्यक्ति होता है। और आखिर में अगर आप पार्सल कैंसिल करने के लिए बोलते हैं, तो उस वक्त आपको, आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। और मूल रूप से उसे डिलीवरी बॉय को आपके फोन पर आए उस otp कि जरूरत होती है। क्योंकि उस वक्त आपके फोन पर आया हुआ OTP, वह ओटीपी (otp) होता है जिससे कि स्कैमर, आपके बैंक खाते को पूरी तरह खाली कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप किसी ऐसे परिस्थिति में किसी व्यक्ति को ओटीपी शेयर ना करें। और अगर उस दौरान आपने online shopping कर कोई प्रोडक्ट ऑर्डर भी किया है तो उस ई-कॉमर्स कंपनी की तरफ से आपका ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी से पहले आपके फोन पर उस डिलीवरी एजेंट का नाम और अन्य कुछ जरूरी डीटेल्स आ जाएगें। ऐसे में डिलीवरी एजेंट का नाम कंफर्म करके और प्रोडक्ट चेक करने के बाद ही पेमेंट करें। और अगर उस वक्त डिलीवरी बॉय किसी तरह कि बदतमीजी करें तो आप तुरंत इस बात की सूचना पुलिसको कॉल कर के दिजिए।

ये भी पढें: Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो 3 अक्टूबर का करीए इंतजार। Apple लाने वाला है Heavy Discount वाला Festive Offer

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “Online Shopping करने वाले हो जाएं सावधान। Big Billion Sale कि चक्कर में कहीं आपका बैंक अकाउंट नां हो जाए खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shani Gochar 2024: 50 वर्षों के बाद शनि और राहु आए साथ। कुछ के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ है ये नक्षत्रों का परिवर्तन

Sun Oct 6 , 2024
Shani Gochar 2024: न्याय के देवता माने जाने वाले शनि देव (Shani) ने, एक बार फिर नक्षत्रों का परिवर्तन किया है। जिसके बाद 3 अक्टूबर से शनि देव, अब शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। बता दें की सनी देव 26 दिसंबर तक इसी नक्षत्र में गौचर करेंगे। जिसके […]
Shani Gochar 2024

अन्य खबरें

Breaking News