Offline UPI Payment: अब नेटवर्क ना होने पर भी अपने फोन से भेज सकेंगे पैसे, जानें बिना इंटरनेट पेमेंट करने का ये आसान तरीका
Offline UPI Payment: आज के दौर में UPI पेमेंट हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। छोटे से छोटे दुकानदार से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक, हर जगह लोग अब कैश की बजाय UPI इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। खास बात ये है कि अब गांव और कस्बों में भी लोग डिजिटल पेमेंट को तेजी से अपना रहे हैं। लेकिन अक्सर परेशानी तब होती है जब आपके पास इंटरनेट उपलब्ध न हो या नेटवर्क कमजोर हो। ऐसे में पेमेंट करने में दिक्कत आती है। लेकिन अब इसका भी समाधान मौजूद है।
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें?
अब आप इंटरनेट के बिना भी Offline UPI Payment कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक साधारण तरीका अपनाना होगा और पेमेंट तुरंत हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस, इसके फायदे और किन बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध है। गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने USSD आधारित UPI सेवा को आम लोगों के लिए शुरू किया है, जिसे *99# सर्विस कहा जाता है। इस सुविधा की मदद से आप इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सबसे पहले अपने मोबाइल से
*99#डायल करें। - इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेन्यू ओपन होगा, जहां आपको अपनी भाषा चुननी होगी।
- मेन्यू से “Send Money” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- रिसीवर चुनने के लिए आप UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब जितना अमाउंट भेजना है, उसे एंटर करें।
- अंत में अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कन्फर्म कर दें।
बस इतना करते ही आपका ट्रांजैक्शन सफल हो जाएगा। खास बात ये है कि इस सुविधा के लिए आपको किसी इंटरनेट पैक या स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है, बल्कि यह साधारण कीपैड फोन पर भी काम करता है।
Offline UPI Payment के फायदे
ऑफलाइन UPI पेमेंट आज के समय में ग्रामीण और कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बता दें कि इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप आसानी से लेन-देन कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह सेवा साधारण कीपैड फोन पर भी उपलब्ध है, यानी आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं।
इसके लिए बस *99# डायल करना होता है और पेमेंट तुरंत हो जाता है। यह सुविधा 24×7 उपलब्ध है और इसके लिए किसी ऐप इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि इससे कैशलेस इंडिया के सपने को और मजबूती मिलेगी, क्योंकि अब गांवों और कस्बों में भी लोग सुरक्षित और तेज़ डिजिटल ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
किन बैंकों में उपलब्ध है यह सुविधा?
Offline UPI Payment की सुविधा देश के लगभग सभी बड़े बैंकों में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक बिना इंटरनेट भी सुरक्षित लेन-देन कर सकते हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ इन बैंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को *99# UPI सर्विस प्रदान कर रहे हैं। यानी अगर आपका अकाउंट इनमें से किसी बैंक में है, तो आप इंटरनेट के बिना भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
ऑफलाइन UPI पेमेंट की लिमिट और जरूरी कंडीशन्स?
ऑफलाइन UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। सबसे पहले, इस सेवा का लाभ केवल उसी मोबाइल नंबर से लिया जा सकता है जो आपके बैंक और UPI से रजिस्टर्ड हो। खास बात यह है कि यह सेवा इंटरनेट पर निर्भर नहीं है, बल्कि USSD प्रोटोकॉल पर चलती है, जो बिना डेटा कनेक्शन के भी सुरक्षित ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। हालांकि, USSD-बेस्ड पेमेंट पर आमतौर पर ₹5,000 तक की ट्रांजैक्शन लिमिट रहती है, यानी बड़े अमाउंट के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा, UPI Lite X एक और ऑफलाइन विकल्प है जो NFC तकनीक के जरिए काम करता है और वॉलेट बैलेंस से ट्रांजैक्शन करता है। यह सुविधा खासतौर पर मेट्रो सिटी में तेजी से लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इससे नजदीकी दुकानों पर बिन इंटरनेट और बिना पिन डाले भी त्वरित भुगतान संभव हो जाता है। इन बातों को समझकर यूज़र सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ऑफलाइन UPI का लाभ उठा सकते हैं।
और पढ़ें…
LPG Gas Price: एक बार फिर घटे गैस सिलेंडर के दाम, जानिए 1 सितंबर से कितनी चुकानी होगी कीमत
अफगानिस्तान में आया भयंकर भूकंप, पाकिस्तान से लेकर दिल्ली NCR तक हिली धरती, 622 लोगों की मौत