PM Modi US Visit: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका मे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुँचे हैं। वहीं इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने अमेरिका के क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी द्विपक्षीय वार्ता की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर अमेरिका ने पीएम मोदी को बेहद खास तौफा दिया है।
PM Modi US Visit: नमस्कार दोस्तों, इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका मे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुँचे हैं। वहीं इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने अमेरिका के क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी द्विपक्षीय वार्ता की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पर अमेरिका ने PM Modi को बेहद खास तौफा दिया है। वहीं अब अगर बात करें उन तौफों की, तो अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 297 ऐसे प्राचीन वस्तुएं लौटाई हैं जिन्हे भारत से तस्करी कर अमेरिका लाया गया था। वहीं अगर एक रिपोर्ट कि मानें तो भारत ने 2014 से अलग-अलग देशों से अब तक 640 प्राचीन नायाब वस्तुओं को पाया है। जिनमें से अकेले अमेरिका ने करीब 578 चीजें लौटाई है। आपको बता दें कि सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी, एक बेहद पुराना मुद्दा है जिस से अगर पूरे इतिहास में देखें तो कई संस्कृति और देश इसके चलते प्रभावित हुवे हैं। जिनमें से विशेष रूप से प्रभावित देशों में भारत का नाम सामिल है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान यात्रा के अलावा मोदी की US की पिछली यात्राएं भी भारत को प्राचीन वस्तुओं की वापसी के में विशेष रूप से फलदाई रही है। वहीं अमेरिका द्वारा प्राचीन चीजें लौटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोसल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा है कि “सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का भारत को 297 अमूल्य प्राचीन वस्तुओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए बहुत आभारी हूं। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी जब PM Modi अमेरिका के यात्रा पर थे उस वक़्त भी अमेरिकी सरकार ने भारत को 57 नायाब चीजें सौंपी थी। जिनमें उत्कृष्ट कांस्य नटराज प्रतिमा जो 12वीं शताब्दी की बताई जाती है, शामिल है। बता दें कि साल 2023 में उनकी अमेरिका यात्रा के कुछ दिनों बाद 105 पुरावशेष भारत को लौटाए गए थे।
ये भी पढ़ें:
MQ-9B Deal: चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन। 3 अरब डॉलर में America से भारत खरिदेगा MQ-9B किलर ड्रोन।
2 thoughts on “PM Modi US Visit: Joe Biden ने भारत को दिया नायाब तौफा। अमेरिका वापस करेगा भारत कि 297 प्राचीन वस्तुएं”