Priyanka Bishnoi: नमस्कार दोस्तों। जोधपुर से बेहद हैरान और मन को झकझोर देने वाली खबर सामने आइ है। आपको बता दें कि एक महीने पहले ही Jodhpur में SDM जैसी बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाली Priyanka Bishnoi अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकीं है। यानि राजस्थान के जोधपुर की एसडीएम प्रियंका बिश्नोई (SDM Priyanka Bishnoi) की मौत हो गई है। प्रियांका विश्नोई का माइका बीकानेर के नोखा में है, उनके पिता रिषपाल बिश्नोई वकील हैं वहीं ससुराल फलौदी जांभा के पास सुरपुरा में है। उनके ससुर श्रीराम बिश्नोई राजस्थान पुलिस से रिटायर्ड हैं जबकि उनके पति विक्रम सिंह, फलौदी में आप कार्य इंस्पेक्टर है। विक्रम और प्रियंका की शादी साल 2017 में हुई थी। बता दें कि प्रियंका बिश्नोई लंबी बीमारी के कारण अपने ड्यूटी को जवाइन नहीं किया था। लेकिन अगस्त के महीने में ही उन्होंने जोधपुर एसडीएम पद पर जवाइन किया। उन्होंने अपने अपनी नौकरी के दौरान डूंगरपुर चुरू और विजयनगर में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया था। मगर कुछ ही दिनों बाद किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि महज एक हफ्ते के अंदर-अंदर उनका स्वास्थ्य कुछ यूं बिगड़ा कि उन्हें अस्पताल में सर्जरी के लिए एडमिट होना पड़ा। प्रियंका बिश्नोई का ससुराल बीकानेर के नोखा में है। उनके पिता रिषपाल बिश्रोई पेशे से वकील हैं और उनके पति विक्रम सिंह फलौदी में आपकारी इंस्पेक्टर हैं।
ये भी पढे़:बक्सर का एक ऐसा जेल जहाँ हर साल लगता है भव्य मेला।
प्रशंसनीय काम के लिए Priyanka Bishnoi को किया गया था सम्मनित
बता दें कि प्रियंका विश्नोई (Priyanka Bishnoi) को उनके प्रशंसनीय काम के लिए उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया गया था। वहीं एसडीएम पोस्ट पर जोइन होने के बाद जोधपुर में कुछ दिन पहले ही समराथल फाउंडेशन का कार्यक्रम हुआ था। वहां बतौर गेस्ट प्रियंका विश्नोई ने अपने आरएएस बनने के लक्ष्य की कहानी भी लोगों को बताया था। कार्यक्रम के दौरान विश्नोई ने युवाओं को अपने संघर्षों की दास्ता बताते हुए कहा था कि ” एक बार मैंने अपने पिता से पुछा की मुझे आरएएस बनने के लिए क्या करना होगा। उन्होंने कहा था कि ये प्रश्न पूछते वक्त मेरे पिता की आंखों में जो चमक थी वो चमक मेरे लिए मोटिवेशन बनी। प्रियंका विश्नोई ने कहा कि बाद में पता चला कि मेरे पिताजी ने भी अपनी युवावस्था में इन परीक्षाओं की तैयारी की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाए, तो मैंने तय कर लिया कि मुझे इस परीक्षा को देना है और इसमें सफल भी होना है।” बता दें कि महज एक हफ्ते के अंदर उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया जिस वजह से उन्हें अस्पताल में सर्जरी के लिए एडमिट होना पड़ा। एडमिट कर परिवार वालों को लगा था कि वह एक बार फिर से पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। मगर 15 दिन तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई
किस परेशानी से जुझ रही थीं Priyanka Bishnoi
जानकारी के मुताबिक आरएस प्रियांका विश्नोई (Priyanka Bishnoi) के पेट में अचानक दर्द उठा डॉक्टरों ने उनसे कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा। मेडिकल रिपोर्ट में उनके यूट्रस में गांठ होने की बात सामने आई। इसके बाद डॉक्टर्स ने सलाह दी कि उन्हें दवाइयों से फायदा ना मिल सकेगा और बेहतर रहेगा अगर वह जल्द से जल्द सर्जरी करवा ले। इसके बाद उनका जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में ऑपरेशन करवाया गया। हालांकि ऑपरेशन के बाद महिला अफसर की तबीयत और बिगड़ गई। हालत को बिगड़ता देख परिजनों ने उन्हें अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद प्रियंका विश्नोई ने दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बता दें प्रियंका विश्नोई के परिवार वालों ने वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर्स ने इलाज में लापरवाही बरती है। परिवार वालों का कहना है कि प्रियंका बिश्नोई को बेहोशी की दवा ज्यादा मात्रा में दी गई थी ऐसे में उनकी हालत बिगड़ गई। प्रियंका बिश्नोई के ससुर ने कलेक्टर से जांच की मांग भी की है इसे लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को एक कमेटी बनाकर जांच करने की बात कहीं है।
जिला कलेक्टर ने Priyanka Bishnoi की मौत पर किया जांच कमेटी का गठन
बता दें कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल कि कमेटी गुरुवार यानि आज से जांच शुरू करने वाली है। वहीं जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा था Jodhpur कि SDM प्रियंका (Priyanka Bishnoi) के इलाज में लापरवाही को लेकर उनके परिजनों ने वसुंधरा हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किय जाएगा जो 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। अब उसी रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति साफ होगी। अगर जांच में उनके उपचार में लापरवाही सामने आती है तो इसमें संलिप्त विभाग पर तुरंत और बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जोधपुर वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टर्स ने अपने बचाव में कहा कि सर्जरी में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं थी। डॉक्टर्स ने कहा कि प्रियंका बिश्नोई के दिमाग में जन्म से ही एक प्रॉब्लम थी जिसकी युवावस्था में घातक होने की आशंका थी। वहीं प्रियंका बिश्नोई में स्ट्रेस के कारण लक्षण आने शुरू हो गए थे इस बात की जानकारी सिटी स्कैन में भी सामने आई थी। दुर्भाग्यवश ऑपरेशन के 24 घंटे ही बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया। फिलहाल प्रियंका बिश्रोई की मौत के बाद परिवार वालों और बिश्नोई समाज में शोक की लहर है परिजनों और समाज के लोगों की ओर से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है।
1 thought on “Priyanka Bishnoi: दो महिने पहले बनी थीं Jodhpur कि SDM। अब दुनिया को कह दिया अलविदा। SDM के मौत पर, ऐक्शन में DM”