बक्सर: रेलकर्मी पति ने की पत्नी की रहस्यमयी हत्या, बच्चों को छोड़कर चुपचाप हो गया फरार

1
Rahul Singh Buxar Railway Officer Wife Murder Accused

Buxar Railway Officer Wife Murder: बक्सर जिले के कोरानसराय गांव निवासी और असम के रंगाई रेल डिवीजन में सहायक स्टेशन प्रबंधक के पद पर कार्यरत रेलकर्मी राहुल कुमार सिंह पर अपनी पत्नी अंजली की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद से तंग आकर राहुल ने दो दिन पहले अपने सरकारी क्वार्टर में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और दो मासूम बच्चों को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

Buxar Railway Officer Wife Murder: खून से रंगा सरकारी क्वार्टर, बच्चों की चीखों से खुला राज

हत्या के बाद जब बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी क्वार्टर में पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में अंजली का शव खून से लथपथ पड़ा था और बच्चे डर व सदमे की स्थिति में थे। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चों को फिलहाल पड़ोसियों की निगरानी में सौंप दिया।

भदौरा से पहुंचे मायके वाले, कोरानसराय में हुआ हंगामा

अंजली की हत्या की खबर मिलने के बाद उसके मायके वाले गाजीपुर जिले के भदौरा गांव से असम पहुंचे। वे शव और बच्चों को लेकर सीधे कोरानसराय आए, जहां उन्होंने राहुल के घरवालों से नाराजगी जताई। राहुल की मां उस समय घर पर अकेली थीं, जिनसे मृतका के परिजनों की तीखी झड़प हुई। हंगामे का माहौल बन गया जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह शांत कराया।

पति-पत्नी के बीच पहले से चल रही थी अनबन

Abandoned children after mother's Death
मां की हत्या के बाद बेसहारा हुए दो मासूम बच्चे

स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल और अंजली के बीच काफी समय से संबंध अच्छे नहीं थे। घरेलू विवाद अक्सर मारपीट में बदल जाया करता था। बावजूद इसके किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा कि बक्सर में हत्या जैसी वारदात सामने आएगी। फिलहाल अंजली के परिजन शव को लेकर वापस गाजीपुर लौट गए और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Buxar Railway Officer Wife Murder Case:पुलिस कर रही है जांच, आरोपी की तलाश जारी

इस गंभीर घटना की पुष्टि कोरानसराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस को शव की कोरानसराय लाए जाने की सूचना मिली, तब एक टीम वहां भेजी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मृतका के परिजन शव को लेकर गाजीपुर लौट चुके थे। फिलहाल आरोपी रेलकर्मी राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बक्सर: ट्रेन से उतरते वक्त फिसली मां, गोद में थी मासूम… दोनों की दर्दनाक मौत

कोरानसराय और भदौरा गांव दोनों ही अब शोक में डूबे हुए हैं। एक ओर एक बेटी की मौत ने मायके वालों को गहरा आघात दिया है, वहीं दूसरी ओर दो छोटे बच्चे अब मां के बिना और पिता के बिना रह गए हैं। गांव के लोग इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि इन बच्चों का भविष्य अब किस दिशा में जाएगा।

परिवार में घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम, एक हत्या और दो मासूमो का अधूरा भविष्य

Buxar Railway Officer Wife Murder मामला इस बात की ओर इसारा कर रहा है कि घरेलू कलह जब लंबे समय तक अनसुलझी रह जाती है, तो वह एक खूबसूरत रिश्ते को हिंसा में बदल सकती है। राहुल सिंह पर लगे आरोपों ने न सिर्फ एक महिला की जान ली, बल्कि उसके दो बच्चों का बचपन भी असुरक्षित कर दिया। अब समाज और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मामलों में समय रहते सही कदम उठाएं और बच्चों को नया जीवन दें।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप और  WhatsApp चैनल से  — जय जगदंबा न्यूज – सच दिखाने का संकल्प

और पढ़ें…

भरी जवानी में बुझ गया जीवन, बक्सर में बंटी गुप्ता ने विषपान कर दी जान

रोज़ाना भीगे अखरोट खाने से मिलते हैं सेहत को 7 जबरदस्त फायदे

स्टाइलिश डिज़ाइन, 120W चार्जिंग और HyperOS के साथ आया Xiaomi Pad 7S Pro, जानें कीमत और सारे फीचर्स

 

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “बक्सर: रेलकर्मी पति ने की पत्नी की रहस्यमयी हत्या, बच्चों को छोड़कर चुपचाप हो गया फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में कूदी सोनी देवी, नाविकों ने बचाई जान, आत्महत्या की कोशिश नाकाम

Sun Jul 6 , 2025
Soni Devi Suicide Attempt: रविवार सुबह बक्सर पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने वीर कुंवर सिंह सेतु से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा दी। ये घटना उस वक्त घटी जब घाट पर कुछ महिलाएं रोज की तरह पूजा और स्नान कर रही थीं। अचानक […]
Soni Devi Suicide Attempt Failed, Admitted to hospital after rescue

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar