|

मां का साथ छूट गया, लेकिन हिम्मत नहीं… राज कुमार राव की स्ट्रगल स्टोरी पढ़कर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

Raj kumar Rao Biography

Raj kumar Rao Biography: राजकुमार राव की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। बता दें कि राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। उनका असली नाम राजकुमार यादव है। पिता सत्यपाल यादव हरियाणा के राजस्व विभाग में काम करते थे और मां कमलेश यादव गृहिणी थीं। खास बात यह है कि मध्यमवर्गीय परिवार से होने के बावजूद राजकुमार ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया। वे बचपन से ही आमिर खान और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों की नकल किया करते थे। गौरतलब है कि अभिनय की इस चाहत ने उन्हें थिएटर और सिनेमा की दुनिया की ओर खींचा।

Raj kumar Rao Biography: बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

Raj kumar Rao Biography के मुताबीक उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई गुरुग्राम के एस.एन. सिद्धेश्वर स्कूल से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से कला में स्नातक किया। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया था। क्षितिज थिएटर ग्रुप और श्री राम सेंटर में उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। बता दें कि थिएटर का यह दौर उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हुआ क्योंकि यहीं से उनकी एक्टिंग स्किल्स निखरकर सामने आईं।

Rajkumar Rao Success Story

2008 में राजकुमार राव ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से दो साल का एक्टिंग कोर्स पूरा किया। इसके बाद वे मुंबई पहुंचे, लेकिन यहां उनकी राह बिल्कुल आसान नहीं थी। हालाकि उनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं था, फिर भी शुरुआती दिनों में उन्हें छोटे विज्ञापनों और ऑडिशन के लिए संघर्ष करना पड़ा। 2010 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव, सेक्स और धोखा में उन्हें पहला बड़ा मौका मिला। यही फिल्म उनके करियर की असली शुरुआत थी।

शाहिद और काय पो छे से मिली पहचान, बन गए National Award Winner

2013 में आई फिल्म काय पो छे! और शाहिद ने राजकुमार राव को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाई। शाहिद फिल्म में वकील शाहिद आजमी की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने महीनों तक रिसर्च की और पूरी तरह किरदार में ढल गए। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला। बता दें कि इसके बाद क्वीन (2014), अलीगढ़ (2016), ट्रैप्ड (2016), न्यूटन (2017) जैसी फिल्मों ने उन्हें एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया। खास बात है कि 2018 की स्त्री और 2024 की स्त्री 2 ने उन्हें जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता दिलाई।

मां का निधन और अगले ही दिन शूटिंग

राजकुमार राव की जिंदगी का सबसे भावुक पल 2017 में आया, जब उनकी मां का निधन हो गया। गौरतलब है कि मां को खोने का दुख वे ठीक से मना भी नहीं पाए और अगले ही दिन वे शूटिंग पर लौट आए। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि उनकी मां भी यही चाहती थीं कि वे अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। यह वाकया उनके प्रोफेशनलिज़्म और डेडिकेशन को साफ दिखाता है। बता दें कि 2019 में उनके पिता का भी देहांत हो गया। 60 वर्ष की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Rajkummar Rao with Patralekha

इन सब के बाद साल 2021 में राजकुमार राव ने अपनी लंबे समय से साथी रही अभिनेत्री पत्रलेखा से शादी की। दोनों की प्रेम कहानी भी उतनी ही चर्चित रही है, जितनी उनकी फिल्मों की सफलता। खास बात है कि स्ट्रगल और निजी मुश्किलों के बावजूद राजकुमार ने हमेशा अपने रिश्तों और करियर दोनों को संतुलित रखा।

Raj kumar Rao Upcoming Movies: सौरव गांगुली बायोपिक की तैयारी

राजकुमार राव इन दिनों लगातार अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वे फिल्म मालिक में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आए, हालांकि यह फिल्म स्त्री 2 जैसी बड़ी हिट साबित नहीं हुई, लेकिन उनके दमदार अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा। खास बात है कि अब राजकुमार क्रिकेटर सौरव गांगुली की बहुप्रतीक्षित बायोपिक की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2026 से शुरू होने की संभावना है।

Rajkumar Rao with his Late Mother

बहरहाल राजकुमार राव की कहानी (Raj kumar Rao Biography) इस बात का सबूत है कि जुनून और मेहनत के बल पर कोई भी कलाकार बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना सकता है। उनका जीवन परिचय सिर्फ एक अभिनेता की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

और पढ़ें…

Bigg Boss 19: ग्वालियर की ‘साड़ी गर्ल’ Tanya Mittal बनीं बिग बॉस 19 की शान, 800 साड़ियां और 50 किलो गहने लेकर शो में की एंट्री

Pitru Paksha 2025: शुरू होने जा रहा है पूर्वजों का आशीर्वाद पाने का पावन पर्व पितृ पक्ष, जानें कब करें श्राद्ध और कैसे पाएं पितृ दोष से मुक्ति

भारत में दौड़ेगी Japan की E10 Shinkansen, जापान करेगा $67 बिलियन का इन्वेस्टमेंट; मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मिली सबसे बड़ी अपडेट

खबरें और भी