Buxar Road Accident: बक्सर जिले में ट्रक से होने वाले दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक बना 2 लोगों के मौत का कारण। घटनास्थल से 15 फीट दूर मिला युवक का पैर।
Buxar News: बिहार के बक्सर जिले में ट्रक से होने वाले दुर्घटनाओं के मामले लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसमें से हलीया मामला बक्सर जिले से सोमवार की देर शाम सामने आया जहां एक ओवरलोड ट्रक ने, बाइक सवार युवक को कुचल दिया। बता दें कि इस घटना में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक 2 लोगों के मौत का कारण बन गया।
Buxar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक नें मोटरसाइकिल को मारा टक्कर
वहीं अगर इस पूरे घटना पर विस्तार से बात करें तो, यह मामला (Buxar Road Accident) सोमवार 6 जनवरी कि देर शाम का है। दरसल सोमवार की शाम, 2 युवक एक बाइक पर सवार होकर कोरान सराय की ओर से आ रहे थें। लेकिन एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक, जो चौगाई की ओर जा रहा था उसनें मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिस वजह से दोनों बाइक सवार युवक रोड पर गिर पड़े। ये भी पढ़ेंः अब लगेगा अपराध पर लगाम, जब्त होने वाली है अपराधियों की संपत्ति
वही अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक ने भी उस वक़्त ध्यान नहीं दिया और ट्रक का पहिया उन दोनों के ऊपर चढ़ गया। बता दे की यह पूरा घटना मुरार गांव के पास घटित हुआ है। वहीं मृतकों की पहचान वासुदेवा थानाक्षेत्र के भदार गांव निवासी कमलेश राम और रघुनाथपुर के रामबाबू राम के रूप में हुई हैं।
चश्मदिदों से मिली जानकारी
Buxar Road Accident पर चश्मदिदों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक ट्रक के पहिए में फंस गए थें, जिन्हें ट्रक 20 फीट दुर तक घसीटता गया। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रक का पहिया दोनों युवकों के ऊपर चढ़ गया जिससे उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए। बता दे की ट्रक ने उनके सिर को भी कुचल दिया था जिससे उनका चेहरा भी पहचान पाना मुश्किल हो गया।
घटनास्थल से 15 फीट दूर मिला युवक का पैर
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य व्यक्ती से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक बाइक सवार युवक का पैर शरीर से अलग हो गया था, जो घटनास्थल से तकरीबन 15 फीट दूर पाया गया। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके से जप्त की गई ट्रक पर झारखंड का नंबर है, जिसके सहारे उसके मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासनिक विभाग से मिली जानकारी
अब चुकी यह घटना मुरार गांव के समीप हुवा था, ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस मामले के संदर्भ में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। बता दें कि इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में दोषी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रात्रि में सतर्क #बक्सर_पुलिस….
— Buxar Police (@Buxarpolice) January 7, 2025
पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देशानुसार थाना गस्ती, ओ०डी० ड्यूटी तथा विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थाओं की गार्ड सुरक्षा चेकिंग करते वरीय पुलिस पदाधिकारी।
“बक्सर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर”@bihar_police pic.twitter.com/QbudICLcOC