Vivo ने भारत में लाॅन्च किया अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स देख रह जाएंगे हैरान

Vivo X200 series phone launched in India

Vivo X200 Series: भारतीय बाजार में‌ वीवो कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एक्स200 (Vivo X200) और वीवो एक्स200 प्रो (Vivo X200 Pro) को आधिकारिक तौर पर पेश किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन मॉडलों को ZEISS इमेजिंग तकनीक और V3+ इमेजिंग चिपसेट से लैस किया गया है, जिस से कि यह स्मार्टफोन एडवांस फोटोग्राफी के लिए एक पर्फेक्ट डिवाइस के रूप में जाने जाते हैं। गौरतलब है कि तमाम खुबियों के साथ विवो कंपनी के ये डिवाइस, प्रीमियम सेगमेंट के लिस्ट में आते हैं। जो सैमसंग और ऐप्पल जैसे ब्रांडों के हाई-एंड ऑफ़रिंग के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Vivo X200 Series Specification

अब अगर विवो के इन प्रीमियम सेगमेंट फोन्स के स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो वीवो एक्स200 और इसके प्रो माॅडल में कुछ हद तक सिमिलर खुबियां दि गई है। ऐसे में चलिए दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन और अतिरिक्त विवरण पर नज़र डालते हैं। यह भी पढें: KTM के मोटरसाइकिल पर मिल रहा है भारी Discount!

Vivo X200 Specification

Vivo X200 and Vivo X200 Pro

Chipset: स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 9400 और एडवांस्ड V3+ इमेजिंग चिप पर काम करता हैं।

Operating System: Vivo कंपनी के इन फोन्स में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 सॉफ्टवेयर दिया गया है। जो युजर को बिना रूके एक साथ कई टास्क पर काम करने का सुविधा प्रदान करता है।

CPU: Octa core, 3.626 GHz, Single core, Cortex X925| 3.3 GHz, Tri core, Cortex X4
2.4 GHz, Quad core, Cortex A720

Display: वीवो X200 में 6.67-इंच (16.94cm) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HDR टेक्नोलॉजी, 92.89% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो, 2800 × 1260 (FHD+) रेजोल्यूशन और 1.07 बिलियन स्क्रीन कलर है। डिस्प्ले में कैपेसिटिव मल्टी-टच और 120Hz रिफ्रेश रेट भी है। कंपनी ने इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है और ये डिस्प्ले SCHOTT Xensation प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Vivo X200 Camera

Rear Camera: Vivo X200 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का अल्ट्रा-सेंसिटिव VCS बायोनिक मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का Zeiss सुपर टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है।

Front Camera: सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है। प्राइमरी कैमरा स्नैपशॉट, पोर्ट्रेट, हाई रेजोल्यूशन, पैनो, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मो, टाइमलैप्स, सुपरमून, एस्ट्रो, लैंडस्केप मोड और प्रो, लाइव फोटो जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Video Recording: इस डिवाइस के कैमरे से नॉर्मल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ Bokeh और Portrait Video रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं इस फोन से 60 FPS पर 4k और Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

Battery & Charging: इस स्मार्टफोन में 90W फ्लैश चार्जिंग और लिथियम-आयन बैटरी के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo X200 Series Phone

Colour: इसे दो कलर ऑप्शन्स- नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया गया है। ये IP69 रेटिंग वाला है।

Connectivity: कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और USB टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है।

Sensors: Vivo X200 में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass और Gyroscope दिया गया

Vivo X200 Price: Vivo X200 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 65,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए 71,000 रुपये रखी गई है।

Vivo X200 Pro Specification

Vivo X200 Pro Specification

Chipset: Vivo X200 Pro MediaTek Dimensity 9400 और एक एडवांस्ड V3+ इमेजिंग चिप पर चलते हैं।

Vivo X200 Pro OS

Operating System: इन फोन्स में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

CPU: Octa core, 3.626 GHz, Single core, Cortex X925| 3.3GHz, Tri core, Cortex X4
2.4GHz, Quad core, Cortex A720

Display: Vivo X200 Pro में 20Hz रिफ्रेश रेट, 93.32% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2800 × 1260 रेजोल्यूशन और कैपेसिटिव मल्टी-टच और 1.07 बिलियन स्क्रीन कलर के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED (Curved Display) दिया गया है।

Battery & Charging: इस स्मार्टफोन में 90W फ्लैश चार्जिंग और लिथियम-आयन बैटरी के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन्स- नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया गया है।

Vivo X200 in Hand View

Rear Camera: Vivo X200 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP वाला Zeiss लार्ज बॉटम मेन कैमरा, 200MP वाला Zeiss APO सुपर टेलीफोटो कैमरा और 50MP वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है।

Front Camera: इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Video Recording: इस डिवाइस के कैमरे से HDR, Bokeh, portrait video रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फोन से 30 FPS पर 8k और 120 FPS पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

Colour: इसे दो कलर ऑप्शन्स- Titanium Gray और Cosmos Black में पेश किया गया है। प्रो वेरिएंट को IP69 रेटिंग मिली है।

Vivo X200 series

Connectivity: कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और USB टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है।

Sensors: इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass और Gyroscope दिया गया

Vivo X200 Pro Price: इस वेरिएंट को 16GB + 512GB वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। इस फोन कि बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बक्सर में सरपंच के भाई और सुधीर कुंवर के बीच जमकर मारपीट, घटना स्थल से हथियार बरामद

Sat Dec 14 , 2024
Dumri, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें उस खबर कि तो आपको बता दें कि बिते दिन जिले एक गाँव में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े के दौरान गोली भी चली है। यह भी पढें: अगर […]
Fight Between 2 Group In Dumri Village Of Buxar

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar