Uttar Pradesh: उन्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खबर आ गई है। दरसल राज्य में एक बार फिर करोड़ों रुपये के निवेश से सड़कों का नया नेटवर्क (uttar pradesh new road project) विकसित होने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नये योजना के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य में बाहरी रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा जो अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर और सहारनपुर यानि कुल 5 मंडलों से होते हुए जाएगा।
Uttar Pradesh के दस जिलों में बनाया जाएगा बाइपास
बता दें कि आउटर रिंग रोड के अलावा बाइपास सड़क निर्माण कि योजना (Uttar Pradesh New Road Project) भी बनाई गई है। जो औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, सम्भल, कौशांबी, चंदौली और श्रावस्ती, यानि Uttar Pradesh के कुल दस जिलों में बाइपास बनाया जाएगा।
Uttar Pradesh New Road Project: नई सड़क परियोजनाओं पर विशेष समीक्षा बैठक
बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नई सड़क परियोजनाओं (Uttar Pradesh New Road Project) पर विशेष समीक्षा बैठक के दौरान, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहल को मंजूरी दी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया (DPRs). उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आवश्यक सिफारिशें प्रदान करते हुए गोरखपुर-शामली और कानपुर-गाजियाबाद सड़कों के लिए डीपीआर तैयार करने का भी अनुरोध किया।
Lucknow: U.P CM Yogi Adityanath and Union Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari held a review meeting regarding the works of National Highways.#YogiAdityanath #NitinGadkari #Lucknow pic.twitter.com/mnSuwBy1Yi
— TIMES NOW (@TimesNow) November 30, 2024
केंद्रीय मंत्री ने इन बातों पर दिया जोर
बता दें कि यह बैठक 5 कालीदास मार्ग पे मौजूद मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कि गई थी। वहीं इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कुछ विशेष बातों पर जोर दिया, जिनमें (Uttar Pradesh New Road Project) बरेली में NH 530B, प्रतापगढ़ जिले में बाईपास, प्रयागराज-दुहाईरघाट सड़क को दो लेन से चार लेन में अपग्रेड करने, बाराबंकी-जारवाल-बहराइच रोड (एनएच 927) और कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए डीपीआर प्रक्रिया को समय पर पूरा करने का निर्देश शामिल है।
यह भी पढें: Bihar में किया जाएगा 2371 करोड़ का भारी निवेश
Uttar Pradesh New Road Project: प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरिडोर के लिए बोलियां आमंत्रित
अधिकारियों ने बताया कि शामली-गोरखपुर गलियारे और अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर गलियारे के लिए DPR बोलियां प्राप्त हो गई हैं, जबकि अयोध्या (उत्तरौला) और प्रयागराज के बीच बेहतर संपर्क के लिए बोलियां मांगी गई हैं। इसके अलावा, प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरिडोर के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं, और गाजीपुर-जामनिया-सैयदराजा कॉरिडोर और गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार किए जा रहे हैं।
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री Yogi Aditya Nath ने राज्य में नए राजमार्गों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्माण कार्यों से संबंधित आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रदान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया।
NHAI के अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, बांदा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की आवश्यकता पर बल दिया। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने NHAI के अधिकारियों को इन सड़कों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थनगर के नौगढ़ से शोहरतगढ़ होते हुए बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तक के मार्ग को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। नितिन गडकरी ने इस आकलन से सहमति जताते हुए अधिकारियों को संबंधित निर्देश दिए।
3 thoughts on “उत्तरप्रदेश में एक बार फिर होगा करोड़ों रुपये का निवेश, 1.39 लाख करोड़ रुपये के निवेश से होगा सड़कों का नया नेटवर्क विकसित”