Buxar Golikaand: नमस्कार दोस्तों बिहार के बक्सर जिले में मानों अब सासन प्रसासन का डर खत्म हो चुका है। अब आप सोचते होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो आपको बता दें कि Buxar जिले में ज्योति चौक और टाउन थाना के बीच मौजूद महाराजा पेट्रोल पंप के पास कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों की तड तडाहट से बक्सर वासियों को दहशत में डाल दिया है. बता दें कि प्राप्त सूचना के मुताबिक नगर थाना से महज कुछ दूरी पर हथियारों से लैस लगभग एक दर्जन लोगों ने दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग कर इलाके को दहशत में डाल दिया। वहीं बताया गया है कि वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गएं।
Buxar Golikaand: एक व्यक्ति हुवा है जख्मी
इस घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि, बाइक सवार तकरीबन 25 लोग आएं और अचानक ताबड़ तोड़ फायरिंग सुरू कर दिया। वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि इस पुरे घटना में एक व्यक्ति पैर में गोली लगने के कारण जख्मी हुवा है। लेकिन गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अधिकारि ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल फायरिंग से पूरा इलाका दहशत में है और लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
ऐक्शन में आई बक्सर पुलिस
बता दें कि इस पुरी घटना के बाद नगर थाना पुलिस, तुरंत ऐक्शन में आ गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक Buxar Police अधिकारी ने त्वरित कारवाई करते हुवे, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया लेकर उस से पूछताछ कर रही है। बता दे की घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुवे थें।
पढ़ाई लिखाई करते थेंं युवक
इस पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि नगर थाना के से तकरीबन 500 मिटर के दुरी पर फायरिंग की घटना हुई है। उन्होंने इस घटना को लेकर बताया कि एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। वहीं एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि ज्योति चौक के पहले जो हीरो एजेंसी है, वहां पर दो पक्षों में गोली चलने की बात आई है। उन्होंने आगे कहा कि घटना स्थल पर हिमांशु राय नाम के एक व्यक्ति हैं जो रूम लेकर वहां पर रहते और पढ़ाई लिखाई करते हैं। बताया जा रहा है उनके रूम पर तीन से चार नव युवक थें जिनका अंकित यादव नाम के युवक से विवाद था। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि अंकित यादव के साथ दो तीन और लड़के आए थें जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर फायरिंग किया है।
घटना स्थल से 7.65 mm का खोखा बरामद
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि अंकित यादव टीम कि ओर से फायरिंग के बाद हिमांशु राय कि तरफ से भी जवाबी फायरिंग कि सुचना मिली है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल से हमें 7.65 mm का दो खोखा बरामद हुवा है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में घायल व्यक्ति का एकाक्ष हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उसका बयान ले लिया गया है। इसके अलावा इस मामले में हम लोगों ने एक व्यक्ति को गिरफतार भी किया है।
पुर्व से है अपराधिक इतिहास
एसडीपीओ धीरज कुमार ने आगे कहा कि इस घटना के संदर्भ में हम प्राथमिक दर्ज करेंगे। और इस घटना में अन्य लोग जो शामिल है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अंकित यादव का पुर्व से अपराधिक इतिहास रहा है, वो पहले भी आर्मस ऐक्ट में जेल जा चुका है। इसके अलावा एक व्यक्ति जो जख्मी हुवा है उसका नाम सुर्यजीत सिंह उर्फ अंकुश है। डीएसपी ने इस घटना के पीछे वजह पुराना विवाद बताया है। बता दें कि फिलहाल इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस टीम भी लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: Train Accident: खड़ी माल गाड़ी से टकराई बिहार जाने वाली मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, AC बोगी में लगी आग
1 thought on “Buxar Golikaand: गोलीयों कि तड़ तड़ाहट से थर्राया बक्सर, ऐक्शन में आई पुलिस”