Sadi Tips: नमस्कार दोस्तों। आज के समय में अक्सर देखा गया है कि चाहे लडका हो या लड़की, उनके सादि कि उम्र हो गइ है, बावजूद इसके उनका विवाह नहीं हो पाता है। या फिर उनके घर वालों को विवाह कराने को लेकर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब अगर आप में से कोइ इन समस्याओं से परेशान हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ज्योतिष द्वारा बताए गए उस कारगर उपाय से अवगत कराएंगे। अब दोस्तों अगर आप में से किसी लड़के या लडकी का उम्र बिता जा रहा है, मगर सादि नहीं हो रही है तो आपको हर सप्ताह व्रत करना चाहिए।
Sadi Tips: इस उपाय को करने से होगा विवाह।
वहीं बात करे कि आप को किस दिन ये व्रत करना है, तो आप बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें। इस दिन आप भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें बेसन की मिठाई का भोग लगाएं। इसके अलावा आप दोपहर के समय तीन गरीबों को पीला भोजन दान करें। और शाम के समय व्रत का पारायण करने से पहले एक बार फिर भगवान विष्णु की आरती कर लें। और भगवान विष्णु जी से प्रार्थना करें कि आपका विवाह जल्दी हो जाए। बता दें कि इस समय मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल ना करें। ताकि इस उपाय का आपको फायदा आवश्य मिले।
Sadi Tips: कैसे बनाएं पिला भोजन।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि पीला भोजन कैसे बनेगा, तो इसके लिए आप अपने घर में जब रोटी या पूरी बनाने जाएं तो उसके आंटे में थोड़ा सा हल्दी मिला लिजीए। इसके बाद उसकी पूरी या रोटी बना लें जिस से कि वो पीले रंग कि हो जाएगी।
इसके अलावा पीले भोजन में आप चावल बना सकते हैं। जिसमें आप चावल बनाने के लिए उसमें जब पानी डाले तो जरा सी उसमें हल्दी डाल दें, जिस से पीला चावल बन जाएगा। आप चाहें तो बेसन का हलवा बना कर भी पीले रंग के भोजन के रूप में बना कर तीन गरीबों को दान कर सकते हैं।
Sadi Tips: व्रत करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।
अब अगर आप पहली बार गुरुवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो आपके लिए उस गुरुवार में व्रत रखना काफी फलदायी होगा, जिस दिन पुष्य नक्षत्र हो। या फिर ऐसा गुरुवार आने में विलम्ब है तो आपके लिए मास के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से इस व्रत का शुरुआत करना उत्तम होगा।
मगर एक बात का हमेशा ख्याल रखें कि जब भी आप पहला व्रत करने वाले हैं, तो उस दौरान पौष माह न हो. आप यह उपाय तब तक करते रहिए जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती है। और इन दिनों में जब आप यह उपाय करें तो अपना जीवन बिलकुल सात्विक रखें।
2 thoughts on “Sadi Tips: अगर आप भी अपने विवाह को लेकर हैं परेशान, तो करिये ये उपाय। जल्द मिलेगी सुन्दर और संस्कारी जिवन साथी।”