Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने एनकाउंटर्स को लेकर काफी चर्चाओं में है। यूपी के गाजीपुर में आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में वांटेड आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। आज तड़के सुबह गाजीपुर में मोहम्मद जाहिद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
Uttar Pradesh: नमस्कार दोस्तों, बड़ी खबर आइ है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों अपने एनकाउंटर्स को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। दरसल यूपी के गाजीपुर में आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में वांटेड आरोपी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू (25) को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज तड़के सुबह गाजीपुर में मोहम्मद जाहिद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं मंगेश यादव एनकाउंटर और अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद अब मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर करके उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुइ है। बता दें कि ये मुठभेड़, यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस का जॉइंट कारवाही था। जिसमें मोहम्मद जाहिद मारा गया है। वहीं पुलिस के अनुसार जाहिद पटना का रहने वाला है और उसपर ₹1 लाख का इनाम भी था। इसके अलावा जाहिद पर अपहण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज थें। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया है। वहीं एक अन्य जानकार के मुताबिक मोहम्मद जाहिद के एनकाउंटर को अंजाम देने के लिए STF यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर जनपद गाजीपुर और GRP दिलदारनगर पुलिस की टीम ने मिलकर किया है. जानकार के मुताबिक कल सुबह 4 बजे यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर लूट कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह का उन्नाव में एनकाउंटर किया था। मगर मोहम्मद जाहिद का मामला अलग है. दरसल मोहम्मद जाहिद 19-20 अगस्त की रात अपने साथी के साथ मिलकर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। वहीं जब सिपाही जावेद खान और सिपाही प्रमोद ने इस कारनामे को देखा तो वह शराब तस्करों को रोकने की कोशिश करने लगें। जिसपर मोहम्मद जाहिद और उसके साथियों ने मिलकर दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया। जिस वजह से सिपाही जावेद खान और सिपाही प्रमोद की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: 24 September को इन राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क। ग्रह नक्षत्र से लेकर राशिफल तक पुरी जानकारी।
7 thoughts on “Uttar Pradesh: बिहार के शराब तस्कर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया ढेर। Noida कि STF ने किया एनकाउंटर”