Singham Again: Ajay Devgn कि फिल्म सिंघम अगेन, रिलीज के पहले ही मोटी कमाई करना सुरू कर दिया है। फिल्म को लेकर Buzz और माहौल दोनों सेट है। Singham Again ने थिएटर में आने से पहले ही, कमाई के मामले में सुनामी ला दिया है। इस फिल्म ने नॉन थिएटर राइट्स बेचकर करीब 200 करोड़ रुपए कमा लिया है।
Singham Again: फिल्म अभिनेता Ajay Devgn कि फिल्म सिंघम अगेन ने अपने रिलीज के पहले ही मोटी कमाई करना सुरू कर दिया है। फिल्म को लेकर Buzz और माहौल दोनों ही सेट देखने को मिल रहा है। यानि रिलीज से पहले ही फिल्म सिंघम अगेन ने बाजी मार ली है। दरसल थिएटर में आने से पहले ही Rohit Shetty की इस कॉप यूनिवर्स ने कमाई के मामले में अच्छे अच्छों को पिछे छोड़ दिया है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ने रिलीज से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। इसी बीच खबर निकल कर आ रही है कि सिंघम अगेन ने नॉन थिएटर राइट्स बेचकर मार्केट में तूफान ला दिया है।
Singham Again Non Theatrical Deal: 200 करोड़ में बिके फिल्म के नॉन थिएटर राइट्स
ऐसे में ये बात अब साफ हो गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद और भी रिकॉर्ड्स चटकाने वाली है। बता दें कि लेटेस्ट अपडेट जो सामने आ रहा है उसके मुताबिक सिंघम अगेन के नॉन थिएटर राइट्स करीब 200 करोड़ रुपए में बिके हैं। अब गौर करने वाली बात है कि यह केवल रोहित शेट्टी की किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाया गया पैसा नहीं बल्कि अजय देवगन की अब तक के फिल्मों के तुलना में ये सबसे बड़ी नॉन थिएटर डील है। बता दें कि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये Ajay Devgn और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन थिएटर डील है।
Rohit Shetty की फिल्मों का है काफी डिमांड
अब ये बात किसी से छुपी तो है नहीं कि रोहित शेट्टी की फिल्मों का लोगों के बीच किस कदर डिमांड रहता है। ऐसे में रोहित शेट्टी हमेशा ही अपने फिल्मों के सैटेलाइट राइट बेचकर मोटा पैसा कमाते हैं। और सिंघम अगेन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बता दें कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स काफी ज्यादा महंगे बिके हैं। हालांकि इसके डिजिटल राइट्स का महंगा बिकना जायज़ भी है, क्योंकि दशकों बाद कोइ ऐसी फिल्म आ रही है, जिसमें एक से बढकर एक धुरंधर एक साथ एक इस फिल्म में दिखेंगे।
Singham Again Cast: सिंघम अगेन में दिखेंगे कइ स्टार्स
बता दें कि सिंघम अगेन को लेकर जो खबरें फिलहाल आ रही है उसके मुताबिक इस फिल्म को लेकर दशकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। जिस वजह से नॉन थिएटर पार्टनर इस बात के लिए श्योर हैं कि फिल्म को बहुत शानदार व्यूअरशिप मिलेगी। बता दें कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन कि जोड़ी हमेशा ही काबिले तारीफ रही है। ऐसे में ये बात तय है कि रिलीज के बाद इसे दूसरे मीडियम पर भी लोगों द्वारा जमकर देखा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंघम अगेन में इस बार Kareena Kapoor Khan, Ranveer Singh, Akshay Kumar, Deepika Padukone, Tiger Shroff, Arjun Kapoor और Jacky Shroff जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।
Singham Again Release Date
इस पिक्चर को दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में आपको बता दें की Singham Again का क्लैश Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3 से होने वाला है। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म जब थिएटर में रिलीज होगी, तब फिल्म कमाई के मामले में कौन-कौन सा रिकॉर्ड तोडती है। इसके अलावा यह फिल्म कौन से नए रिकॉर्ड्स बनाती है। आप बताइए सिंघम अगेन और Bhool Bhulaiyaa 3 में से आप किसको पहले देखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: खतरनाक Action और रोमांचक कहानी के साथ रिलीज हुइ Junior NTR कि फिल्म Devara। दर्शक कर रहे हैं Bahubali और RRR से फिल्म कि तुलना
2 thoughts on “Release से पहले ही Ajay Devgn कि फिल्म Singham Again ने कि मोटी कमाई। 200 करोड़ में बिके हैं सिंघम अगेन के नॉन थिएटर राइट्स”