Bharat Brand: अब Subsidy पर खरीदीये चना और मसूर दाल, सरकार कर रही है सस्ते कीमतों पर इनकी बिक्री

Bharat Brand: bharat-brand-sells-gram-and-lentils-on-subsidy

Bharat Brand: नमस्कार दोस्तों, देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सरकार लोगों को राहत दिलाने के लिए तमाम कोशिश करते रहती है और इन्हीं कोशिशें के बीच सहकारी संस्था NAFED (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) और NCCF (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) के जरिए विभिन्न शहरों में प्याज और टमाटर की बिक्री करने के बाद, अब सरकार साबुत चना और मसूर की दाल को लोगों के बीच सब्सिडी (Subsidy) पर बेचने का फैसला किया है। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि सरकार अपने ब्रांड “भारत” के तहत लोगों के बीच सब्सिडी में साबुत चना और मसूर दाल की बिक्री करेगी।

बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना है मुख्य उद्देश्य

मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने बुधवार यानी आज 23 अक्टूबर 2024 को, सब्सिडी वाली दालों के अपने कार्यक्रम का विस्तार करने की घोषणा की है। आपको बता दे की मौजूदा समय में अनाजों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार भारत ब्रांड के तहत, साबुत चना और मसूर दाल की बिक्री करेगी। बता दें की सरकार के इस कदम का मुख्य उद्देश्य अनाजों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना है।

प्रह्लाद जोशी ने क्या कहा

बता दे की इस मामले में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सहकारी नेटवर्क NCCF (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ), NAFED (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) और केंद्रीय भंडार के जरिये साबुत चना (sabut chana price) 58 रुपये प्रति किलोग्राम और मसूर दाल (Masoor Dal price) 89 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. बता दे की सरकार ने सहकारी समितियों को तीन लाख टन चना और 68,000 टन मूंग आवंटित किया है.

अनीस जोसेफ चंद्रा ने क्या कहा

NCCF के प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्र के अनुसार, नेफेड और एनसीसीएफ दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में रियायती दर पर चना और मूसर दाल की बिक्री शुरू करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि दस दिनों के भीतर, इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा। वर्तमान में, भारत ब्रांड चरण-I में चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम (29 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक)

ये भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला, 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज

गेहूं का आटा 30 रुपये प्रति किलोग्राम (27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक) और चना दाल 70 रुपये प्रति किलोग्राम (60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक) रियायती मूल्य पर उपलब्ध है। दूसरी ओर मूंग साबूत और मूंग दाल की कीमत क्रमशः 93 रुपये और 107 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा, सरकार टमाटर की कीमत 65 रुपये प्रति किलोग्राम और प्याज की कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम रखने पर काम कर रही है।

खबरें और भी